D.NEWS DEHRADUN उत्तरकाशी, : चार दिन से चुनौती बने किशोरी से दुष्कर्म और हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने टिहरी जिले के दीन गांव के रहने वाले मुकेश लाल उर्फ बंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। उस पर अपहरण, दुष्कर्म और हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपित ने पूछताछ में अपना गुनाह स्वीकार कर लिया है। उसके कमरे से खून से लथपथ कपड़े और जूते भी बरामद कर लिए गए हैं। आरोपित के खून और सीमन के नमूने डीएनए जांच के लिए भेजे जा चुके हैं।
उत्तरकाशी में हुए बवाल और प्रदेश भर में चल रहे धरने प्रदर्शन के बीच पुलिस तत्परता से मामले की जांच में जुटी थी। पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) संजय गुंज्याल और पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआइजी) अजय रौतेला उत्तरकाशी में ही कैंप कर रहे थे। मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में डीआइजी अजय रौतेला ने बताया कि आरोपित मुकेश लाल पास के ही एक अन्य गांव के प्रधान के खच्चरों की देखरेख करता है और वहीं एक कमरे में रहता है। उसका किशोरी के घर में काफी आना-जाना था। किशोरी की बड़ी बहन से भी मुकेश की फोन पर बातचीत होती रहती थी। डीआइजी ने बताया कि किशोरी के बड़ी बहन से पुलिस को पता चला कि कुछ दिन पहले मुकेश ने फोन पर उसे धमकी दी थी कि 17 अगस्त को वह उसे उठाकर ले जाएगा। भयभीत बड़ी बहन इससे पहले ही अपनी ननिहाल चली गई।
आसपास के लोगों ने बताया 18 अगस्त को किशोरी का शव मिलने पर वहां भीड़ एकत्र हुई और नारेबाजी करने लगी तो मुकेश भी वहां नारे लगाने वालों में शामिल था। सोमवार को पुलिस ने उसे देवीधार से गिरफ्तार कर लिया। मामले मे हिरासत में लिए अन्य छह लोगों को छोड़ दिया गया है।