उद्धव ठाकरे जी के जन्मदिवस पर जरूरतमंद 300 छात्र व छात्राओ को बाटे छाते।


D.NEWS देहरादून 27 जुलाई 2018 शुक्रवार को शिव सेना मुख्यालय लेन न0 6 श्रीरामपुरम कलोनी गोविंदगढ़ में शिव सेना के राष्ट्रीय कार्यकारी प्रमुख उद्धव ठाकरे जी के जन्मदिवस को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
प्रदेश प्रमुख श्री गौरव कुमार जी ने इस अवसर पर कार्यलय में उपस्थित निर्धन परिवार के 100 बच्चों को खाद्यान सामग्री एवं छाते बाटे।
प्रदेश प्रमुख व शिव सैनिको ने रामप्यारी इंटर कॉलेज खुड़बडा देहरादून के 100 छात्रों एवं नारिशिल्प इंटर कॉलेज के 100 छत्राओं को जिनके पास बारिश से बचने के लिये कोई साधन नही है। उन्हें मुफ्त छाते बाटे। राष्ट्रीय कार्यकारी प्रमुख उद्धव ठाकरे जी के जन्मदिवस पर शिव सेना प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार जी ने बताया उद्धव जी नेतृत्व में शिव सेना की सोच पखर राष्टवादी तो बनी ही है वरन शिव सेना राष्ट्र के राज्यो की समस्याओं पर संघर्ष करने वाली मात्र एक पार्टी बनके उभरी है। उन्होंने बताया कि उद्धव जी के प्रयासों का ही फल है कि शिव सेना मराठी राजनीति से उभर कर राष्ट्रीय राजनीति के मानचित्र पर उभरी है।उद्धव जी ला चिंतन एवं मार्गदर्शन राष्ट्र को बहुमुल्य निर्देश देता है
इस अवसर पर रामप्यारी इंटर कालेज की प्रधानाचार्या श्रीमती उर्वशी व नारिशिल्प कला इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या ने शिव सेना प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार जी को धन्यवाद कहा कि हमारे विद्यालय में आकर जरूरतमंद बच्चों को छाते बाटे।
इस अवसर पर संध्या बहुगुणा, कमलेश बहुगुणा, देहरादून जिला प्रमुख अमित कर्णवाल, देहरादून महानगर अध्यक्ष आशीष सिंघल, शिवम गोयल, विशाल बेदी,रोहित बेदी,मनोज बोरा,मनोज सरीन,जितेंद्र चौधरी, बेनी राम उनियाल,राहुल पंवार, विकास मल्होत्रा, शिव नारायण, अजय साहनी, गौतम कुमार , सिद्धार्थ शर्मा, बंटी सहित कई शिव सैनिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *