
D.NEWS DEHRADUN : उत्तराखंड के हरफनमौला क्रिकेटर ऋषभ पंत ने शनिवार को भारतीय टेस्ट टीम में डेब्यू कर लिया है। ऋषभ यह कारनामा करने वाले उत्तराखंड के एकमात्र खिलाड़ी बन गए हैं। मनीष पांडे ने अब तक एक दिवसीय और टी-20 मुकाबले तो खेले हैं, लेकिन टेस्ट डेब्यू नहीं किया है। ऋषभ के टेस्ट डेब्यू से उनके परिवार में खुशी का माहौल है।
रुड़की निवासी ऋषभ पंत भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं। ऋषभ का चयन भारतीय टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज हुआ है। पहले दो टेस्ट मैचों में ऋषभ को टीम के लिए खेलने का मौका नहीं मिला था। नॉटिंघम में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया में तीन बदलाव किए गए, जिसमें एक बदलाव के तहत ऋषभ को टीम में मौका दिया गया।
ऋषभ ने अपने टेस्ट डेब्यू की जानकारी मां सरोज पंत को फोन पर दी। सरोज ने बताया कि परिवार के सभी लोग टीवी पर मैच देख रहे हैं। ऋषभ पंत के स्थानीय कोच चौधरी अवतार सिंह ने बताया कि आज उनके लिए खुशी का दिन है। आइपीएल में भी ऋषभ ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया था। उनका कहना है कि ऋषभ को एक-दो मैच में खेलने का मौका मिलेगा तो वह टीम में अपना स्थान पक्का कर लेगा।