देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) पश्चिमी झंडीचौर कोटद्वार जिला पौड़ी गढ़वाल में राज्य कार्यालय, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (के. वी. आई. सी.), सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (भारत सरकार) देहरादून उत्तराखंड द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमे लगभग 150 लोगों ने भाग लिया।
प्रधान मंत्री रोज़गार सृजन कार्यक्रम (पी .एम .ई .जी .पी.) के अंर्तगत 20.00 लाख तक सेवा और 50.00 लाख तक मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में 5 से 10% अंशदान कर बैंक से 90% से 95% तक ऋण के साथ साथ 15% से 35% तक अनुदान भी उपलब्ध है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री सुखपाल शाह, पार्षद नगर निगम कोटद्वार, श्री जे एस मलिक सह निदेशक केवीआईसी, श्री आर सी उनियाल,महाप्रबंधक डीआईसी, एसबीआई आर सेटी के श्री यशवंत रावत, डॉक्टर एस एस सैनी अध्यक्ष सुमति फाउंडेशन कोटद्वार , कोटद्वार नगर निगम के मनोनित पार्षद श्री परशुरामजी , उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के प्रबधक कुसुमलता तथा आयोग के अन्य अधिकारी एवम कर्मचारी उपस्थित रहे।