फ़ाइल फ़ोटो —मृतक आरिफ
D.NEWS DEHRADUN : दिनाँक 17 नवंबर 2018 की सुबह करीब 3 बजे द्वारा सिटी कंट्रोल रूम सूचना मिली कि मुस्लिम कॉलिनी में एक व्यक्ति ने 4 – 5 लोगो को चाकू से बार कर घायल कर दिया है, इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक, व0उप0 निरी0, समस्त चौकी प्रभारी व उपनिरीक्षक गण मय फ़ोर्स के मोके पर पहुचे, यहाँ पर जानकारी मिली कि मुस्लिम कॉलोनी में आसपास रहने वाले दो पक्षो में एक नावालिक लड़की को लेकर झगड़ा हो गया था, जिसमें हासिम नाम के युवक ने 5 लोगो को चाकू से बार कर घायल कर दिया, जिनको दून हॉस्पिटल उपचार के लिए ले जाया गया है, दून हॉस्पिटल से चोटिल आरिफ खान व कोशर को महंत इंद्रेश हॉस्पिटल रेफर किया गया, यहां पर आरिफ खान की दौरान उपचार मृत्यु हो गयी। उक्त घटना की सूचना श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया को तत्काल दी गयी जिस पर उनके द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया।
श्री अकरम खान पुत्र श्री असगर खान नि0 लक्खीबाग देहरादून द्वारा चौकी लक्खीबाग में लिखित तहरीर दी कि दिनाँक 17 नवंबर 2018 को समय 2 am रात्रि में मोहल्ले के काफी लोग इकट्ठा हो रखे थे, खूब शोर शराबा हो रहा था तब इनका भाई आरिफ खान मोके पर पहुचा वहा पर एक व्यक्ति हासिम पर मोहल्ले की एक नावलिक लड़की के संबंध में विवाद हो रहा था, इसी बीच हासिम द्वारा तुरंत अपने घर मे घुसकर वह से एक धारदार चाकू लेकर बाहर आया और इनके भाई आरिफ खान तथा वहा मोहल्ले के अन्य मौजूद लोग कौसर पुत्र मीर नईम, नसीम अहमद पुत्र अब्दुल मजीद, शादाब पुत्र अब्दुल सलाम , मोइन पुत्र मरगूब अहमद पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया, जिसमे इनके भाई के सीने पर तथा कोशर के पेट व टांगो पर बार से गंभीर घायल हो गए जिसमे आरिफ दौरान उपचार मृत्यु हो गयी है, तथा कौशर की हालत नाजुक बनी हुई है, इस सूचना पर चौकी लक्खीबाग में अंतर्गत धारा 302, 307 ipc पंजीकृत किया गया तथा उच्चाधिकारी गणो को अवगत कराया गया, घटना की गंभीरता के मध्यनजर सिटी छेत्र के समस्त थाना प्रभारियों को मय पुलिस बल के मौके पर बुलाया गया, तथा श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर व co सिटी महोदय द्वारा निरीक्षण घटना स्थल किया गया, तथा fsl टीम को भी सइन्सेटिफिक एविडेंस कलेक्शन हेतु बुलाया गया, उच्चाधिकारीगनो के दिशा निर्देशन में उक्त घटना के अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया, टीम द्वारा अभियुक्त के संबंध में जानकारी कर संभावित स्थानों पर दबिश दी गयी तथा पुलिस सूत्रों को भी अवगत कर तलाश हेतु लगाया गया, इसी क्रम में मुखविर की सूचना पर आज अभियुक्त हासिम को गिरफ्तार किया गया, तथा उसकी निशादेही पर घटना में प्रयुक्त एक चाकू बरामद किया गया, अन्य आवश्यक साक्ष्य भी एकत्रित की गई है। अभियुक्त को मान0 न्यायालय पेश किया जाएगा।
*नाम पता अभियुक्त*
————– —————
हासिम पुत्र हसीन नि0 मुस्लिम कॉलोनी , लक्खीबाग, देहरादून। उम्र 22 वर्ष।
*बरामदगी का विवरण*
——————————–
1-एक अदद चाकू (घटना में प्रयुक्त)
2-खून में सने मृतक व चोटिल व्यक्तियों के कपड़े आदि
3-घटना स्थल पर मौजूद खुनालूदा व सदा सड़क का टुकड़ा।
पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि वह बिल्डिंग की दुकान पर काम करता है, मूल रूप से बिजनोर का रहने वाला है, करीब बचपन से यहां रह रहा है, अपनी माँ पिता व एक बड़े भाई के साथ मुस्लिम कॉलोनी में रहता है अपना घर है, पड़ोस में रहने वाली एक लड़की से दोस्ती थी कल उसको छत पर एक लैटर देते हुए उसके परिजनों ने हमे देख लिया था, तो उसके घर वालों ने उसकी पिटाई की, जिस पर यह उसको वहा से सेलाकुई अपनी मौसी के पास ले गया था, तथा खुद वहा से आ गया, उसके परिजन उसको ढूढते हुए सेलाकुई पहुच गए और उसको घर ले आये , जब इसको इस बात का पता चला तो यह रात्रि को करीब दी बजे मोहल्ले मेंआया और उसके परिजनों से बात करने लगा, इसीबीच आपस मे कहासुनी हुई तथा आरिफ खान उसके थप्पड़ मारे, जिससे यह गुस्से में आकर अपने घर से चाकू लाकर वहा पर मौजूद 5 लोगों पर ताबड़ तोड़ बार कर दिया, और खुद वहा से भाग गया, चाकू को गली में छुपा दिया था।
*नोट- अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।*