देहरादून – (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) ज़िला रेडक्रास शाखा देहरादून एवं नियो विज़न फाउंडेशन/पैराडाइस फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता / स्वच्छता अभियान का आयोजन दिनांक 11 फ़रवरी 2023 को दरभंगा बस्ती, लक्खीबाग, देहरादून में आयोजित किया गया!
इसमें रेड क्रोस सोसाइटी से श्रीमती कल्पना बिंस्ट (सचिव) श्री एम एस अंसारी (चेयरमैन रेड क्रॉस कमिटी), श्री विकास गुप्ता(मेंबर मैनेजिंग कमिटी-देहरादून), लाइफ मेंबर/पूर्व पार्षद में श्री सुशील गुप्ता , मीना पासवान , मनीषा , ममता सरदारनी, गीता शर्मा , राघव गोयल, राजीव गुप्ता, पीयूष , भूपेन्द्रट, शुभम् ,संदीप जी ,रेशमा , कल्पना आदि उपस्थित थे।
सफल कैम्प के लिए आप सभी का बहुत बहुत आभार 🙏