D.NEWS DEHRADUN बहादराबाद: हाईवे को क्रास कर रही हाइटेंशन लाइन का तार टूटने से अफरा तफरी मच गई। गनीमत रही कि तार के नीचे से हजारों कांवड़ यात्रियों के गुजरने के बावजूद कोई तार की चपेट में नहीं आया। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सरोवर होटल के पास विद्युत पोल लगा हुआ है। इस पोल से 11 हजार वोल्ट की लाइन हाईवे को क्रास करती है। इस लाइन के नीचे से रोजाना हजारों कांवड़ यात्री व आम लोग गुजर रहे हैं। रविवार को तार अचानक टूटकर गिर पड़ा। जिससे अफरा तफरी मच गई। तार टूटते ही पोल पर लगा इंसुलेटर बंद हो गया। पुलिस ने कांवड़ यात्रियों सहित दोनों तरफ का यातायात रोककर तत्काल विद्युत लाइन बंद कराई। पुलिस की सूचना पर ऊर्जा निगम के उपखंड अधिकारी रामनोहर व जेई सुरेश कुमार कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे और तार जोड़कर लाइन सुचारू कराई। प्रत्यक्षदर्शी मुकेश सैनी निवासी अहमदपुर ग्रंट ने बताया कि यह भगवान शिव का आशीर्वाद ही है जो किसी को नुकसान नहीं हुआ।