एन एस एस सिखाता है आपसी सामंजस्य से रहना व कार्य करना – बुटोइया


देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राजकीय इंटर कॉलेज छरबा देहरादून मैं आज सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि रेडक्रॉस प्रभारी विकासनगर जितेंद्र सिंह बुटोइया ने छात्रों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि कोई व्यक्ति इतना धैर्यवान कैसे हो सकता है की उसी का किसी से कभी कोई विवाद ना हो।
बुटोइया ने कहा कि मनुष्य चार कारणों से सीखता है ।
1 – जीवन जीने के लिए
2 – जीवन में कुछ सीखने के लिए
3 – जीवन में निर्वाह करने के लिए
चौथा कारण जो महत्वपूर्ण है वह है कि यदि मनुष्य दूसरों से सामंजस्य स्थापित करते हुए जीवन जीना चाहे।
” जीवन लंबा होने की वजह महान होना चाहिए।” यह विचार यदि प्रत्येक मनुष्य अपने जीवन में धारण करेगा तो वह सदैव अच्छा आचरण व व्यवहार करता रहेगा। राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य समाज में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखते हुए एक अच्छा सामंजस्य स्थापित करने वाले नागरिकों का निर्माण करना ही है। समापन समारोह का संचालन कार्यक्रम अधिकारी प्रेम प्रकाश शुक्ला ने करते हुए कहा कि विगत 7 दिनों में प्रातः काल हमें जल्दी उठने से लेकर रात्रि विश्राम तक सभी गतिविधियों में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। ग्राम सभा में जागरूकता रैली भी निकाली गई विद्यालय का सौंदर्यीकरण एवं स्वच्छता भी की गई। विनोद कुमार पाठक ने कहा कि हमें संस्कार युक्त जीवन जीना चाहिए नशा व्यभिचार झूठ बोलना गलत व्यवहार करना हिंसा करना आदि से दूर रहते हुए सदाचरण करना चाहिए। इससे पूर्व मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा वंदना एवं स्वागत गीत के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर खजान सिंह गोपाल सिंह मंजुला आनंदी अनीशा कंचन आदि सहित सभी एन एस एस स्वयं सेवी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *