एफ0आर0आई0(सम)विश्वविद्यालय की 19वीं खेलकूद प्रतियोगिता



देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) वन अनुसंधान संस्थान के बे्रंडिस चैक के समीप एफ0आर0आई0 यूनिवसिर्टी ग्राउंड में
आयोजित एफ0आर0आई0(सम)विश्वविद्यालय की 19वीं वाषिर्क खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे
दिन भी विभिन्न रोमांचक स्पधार्एं आयोजित की गई जिसमें पुरूष वगर् के 400 मीटर दौड में
साल हाउस के नेत्रे प्रथम, पाइन हाउस के विश्वजीत द्वितीय व टीक हाउस के कातिर्क ने
तीसरा स्थान हासिल किया। वही 200 मीटर की पुरूष वगर् की दौड में साल हाउस ने तीनो
स्थाना े पर बाजी मारी जिसमें कैरी पहले स्थान पर नेत्रे दूसरे स्थान पर व भाग्यजीत तीसरे
स्थान पर रह े। महिला वगर् की 200 मीटर की दौड मे ं भी पाइन हाउस न े तीना ें स्थाना ें पर
बाजी मारी जिसमें सौम्या प्रथम नेहा चैहान दूसरे व रा ेशनी तीसरे स्थान पर रही। हाई जम्प
की महिला वगर् में सैंडल हाउस की नेहा पन्त पहले स्थान पर पाइन हाउस की अक ृता दूसरे
स्थान पर व साल हाउस की किरन तीसरे पायदान पर रही। बाॅलीवाॅल की स्पधार् मे ं पाइन
हाउस विनरअप व सैंडल हाउस रनरअप रहा। पुरूष वगर् की क्राॅस कन्ट्री दौड में साल हाउस
ने तीना ें स्थाना ें पर बाजी मारी जिसमें नेत्रे प्रथम, भाग्यजीत द्वितीय व अजय तीसरे स्थान पर
रह े। क्राॅसकंट्री की महिला वगर् की दौड म ें पाइन हाउस की इदूशी पहले स्थान पर, टीक
हाउस की जेपी दूसरे व सैंडल हाउस की गरिमा तीसरे स्थान पर रही। पुरूष वगर् की हाई
जम्प प्रतियोगिता में साल हाउस के कैरी पहले सैंडल हाउस के अक्के दूसरे व टीक हाउस
के वरूण को तीसरा स्थान हासिल हुआ। चारो सदन जिसमें टीक, पाइन, सैडल व साल
हाउस का रस्साकस्सी का सेमीफाइनल मुकाबला महिला व पुरूष वगर् का हुआ जिसम ें महिला
व पुरूष वर्ग दोनो में पाइन व साल हाउस फाईनल में पहुंचे। इस रस्साकस्सी का रोमांचक
फाईनल मुकाबला स्पोर्ट्स मीट के समापन समारोह के अवसर पर 14 अक्टूबर, 2022 का े
सांयकाल एफ0आर0आई0 यूनिवसिर्टी के मैदान में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *