एसएसपी अल्मोड़ा ने मासिक अपराध गोष्ठी में की अपराधों की समीक्षा, पर्यटन सीजन के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था दुरूस्त रखने एवं साईबर अपराध मामले में त्वरित कार्यवाही करने के दिये निर्देश

देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) अमित श्रीवास्तव प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा में समस्त राजपत्रित अधिकारीगणों, थानाध्यक्षों, शाखा प्रभारियों के साथ मीटिंग आयोजित की गयी। तथा थानाध्यक्ष सल्ट, चौखुटिया, द्वाराहाट, दन्या एवं भतरौंजखान के साथ वर्चुअल माध्यम से जुड़कर मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी में महोदय द्वारा प्रभावी अपराध नियंत्रण सहित पुलिस मुख्यालय से प्राप्त दिशा-निर्देशों के तहत जनपद स्तर पर चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों में तेजी लाने/*पर्यटन सीजन के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखने के निर्देश दिये गये। सभी थाना प्रभारियों को बाहरी व्यक्तियों का शत प्रतिशत सत्यापन कराने/सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले/ओवरलोड/ओवर स्पीड एवं मोबाईल पर बात करते हुए वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्यवाही के भी निर्दश दिये गये।
युवाओं को नशे से बचाने के लिए लगातार चैकिंग अभियान चलाते हुए मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
थानों में लम्बित /विवेचनाओं/अभियोगों/शिकायती प्रार्थना पत्रों एवं सम्मन/वारंट/नोटिस का समय पर निस्तारण किये जाने/अभियोगों में वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
महिला सम्बन्धित अपराधों/साईबर अपराधों के दृष्टिगत अपने-अपने क्षेत्रों में सभी आमजन को अधिक से अधिक जागरूक किये जाने एवं सम्बन्धित प्रकरण प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।
गोष्ठी में पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा श्री राजन सिंह रौतेला, पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत तपेश कुमार चन्द, निरीक्षक अभिसूचना इकाई कमल कुमार पाठक, प्रतिसार निरीक्षक जितेन्द्र पाठक, आशुलिपिक महेश कश्यप, उ0नि0 दामोदर कापड़ी, उ0नि0 बिशन लाल सहित अन्य अधि0 कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *