एसटीएच हल्द्वानी में 12 डॉक्टरों की तैनाती को हरी झंडी

D.DEHRADUN : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को हल्द्वानी महिला अस्पताल के नए भवन का लाकार्पण किया। इस दौरान अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का फोकस स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने पर है। इसे देखते हुए हल्द्वानी एसटीएच में 12 विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती कर दी है। इससे यहां बन रहे ट्रॉमा सेंटर में न्यूरो सर्जन सहित सभी विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध हो पाएंगे।

मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि मेडिकल कॉलेजों में कार्यरत सभी प्रोफेसरों का वेतनमान वृद्धि का प्रस्ताव भी पास कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में आधा दर्जन से अधिक घोषणएं कीं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शहरी विकास मंत्री और जनपद प्रभारी मदन कौशिक ने कहा कि सरकार आयुष्मान भारत योजना पर तेजी से काम कर रही है। योजना में प्रदेश के सभी 23 लाख परिवारों को शामिल किया जा रहा है। कार्यक्रम में रामनगर विधायक दीवान सिह बिष्ट, मेयर डॉ. जोगेंद्र रौतेला, सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य नितेश कुमार झा, आयुक्त कुमाऊं राजीव रौतेला,आईजी कुमाऊं पूरन सिंह रावत, जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन, निदेशक स्वास्थ्य कुमाऊं डॉ. आरके पांडे, अपर जिलाधिकारी हरवीर सिंह, सीएमओ डॉ. भारती राणा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका महिला अस्पताल डॉ. भागीरथी जोशी आदि मौजूद रहे।

सीएम ने की ये घोषणाएं
-1.23 करोड़ स्वीकृत रामनगर, अल्मोड़ा, पौड़ी में हर आईसीयू के लिए
-150 पदों की स्वीकृति मेडिकल कॉलेजों में
-12 विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती एसटीएच के ट्रॉमा सेंटर में
-43 अस्पतालों में ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा मिलेगी
-35 मेडिकल सेंटरों में एक्स-रे, सीटी स्कैन, एमआरआई, मेमोग्राफी सुविधा
-एसटीएच में बर्न यूनिट और डॉक्टर के पदों को स्वीकृति
-टेलीमेडिसिन, टेली रेडियोलॉजी और टेली कार्डियोलॉजी की शुरुआत
-जनऔषिध केंद्रों का विस्तारीकरण किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *