एसटीएफ का इनामियों पर ताबड़तोड़ छापे जारी, 04 हत्याओं का आरोपी खुंखार हत्यारा गाजियाबाद से दबोचा

चौहरे हत्याकांण्ड का आरोपी,विगत 02 साल से जनपद हरिद्वार से था वांछित, गिरप्तारी पर घोषित था, 10 हजार रूपये का ईनाम।

देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा ईनामी अपराधियों के खिलाफ चलायी जा रही मुहिम में आज एसटीएफ टीम द्वारा 04 हत्याओं में शामिल एक कुख्यात हत्यारे को गाजियाबाद में जाकर दबोच लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ द्वारा बताया गया कि दिनाकः 14.12.2022 को एसटीएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई की थाना लक्सर क्षेत्र 06 मई 2021 को खेड़ी खुर्द लक्सर में घटित चौहरे हत्याकांड में शामिल अभियुक्त तालिब उर्फ तारीफ पुत्र इंसार निवासी खेड़ी खुर्द लक्सर, जिसकी गिरप्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है, मौजूदा समय में डासना गाजियाबाद में नाम बदल कर रह रहा है, इस सूचना के क्रम में एसटीएफ की एक टीम द्वारा गिरप्तार कर कल देर रात को थाना लक्सर में दाखिल कराकर जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तार अपराधी का नाम –

तालिब उर्फ तारीफ पुत्र इंसार निवासी खेड़ी खुर्द थाना लक्सर जिला हरिद्वार,उम्र करीब 28 वर्ष

अपराधिक इतिहास –

अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर दिनांक 06 मई 2021 को खेड़ी खुर्द में 4 लोगों की हत्या कर दी गयी थी, जिस संबंध में कोतवाली लक्सर में मुकदमा अपराध संख्या 422/21 धारा 302,147,148,149,307,504,506 आईपीसी पंजीकृत किया गया था, जिसमे जहीर हसन ,मोहमद कैफ ,सहजन आलम ,हुसैन अहमद निवासी खेड़ी खुर्द की हत्या कारित की गई थी ।

अभियक्त तालिब घटना के बाद ही लगातार फरारी काट रहा था और अलग अलग जगह रह रहा था और गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त छिपकर डासना,गाजियाबाद में जे0सी0बी0 चला रहा था।

एसटीएफ टीम –

  1. इंस्पेक्टर अबुल कलाम
  2. उ0नि0 यादवेंद्र बाजवा
  3. उ0नि0दिलवर नेगी
  4. हेडकॉन्स्टेबल संजय कुमार
  5. हेड कॉन्स्टेबल वृजेन्द्र चैहान
  6. कॉन्स्टेबल महेंद्र नेगी
  7. कॉन्स्टेबल मोहन असवाल
  8. कॉन्स्टेबल दीपक चंदोला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *