5वीं यूथ बालक एवं बालिका राज्य स्तरीय बाक्सिंग प्रतियोगिता
देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़ ) सोशल बलूनी बाक्सिंग अकादमी में आयोजित — 5वीं यूथ बालक एवं बालिका राज्य स्तरीय बाक्सिंग प्रति योगिता के तीसरे दिन का का भव्य आयोजन प्रारंभ हुआ |
मुख्य अतिथि सन 1962 में बेस्ट बॉक्सर का खिताब जीतकर अर्जुन अवार्ड प्राप्त करने वाले कैप्टन पदम बहादुर मल्ल विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड बॉक्सिंग संघ के उपाध्यक्ष डॉ विशाल गर्ग कोषाध्यक्ष नवीन टम्टा जिला क्रीड़ा अधिकारी टिहरी संजीव कुमार पोरी सुधीर जोशी सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर विपिन बलूनी ,देहरादून बाक्सिंग संघ के अध्यक्ष ब्रिगेडियर पी०एस०गुरूंग, उत्तराखंड बॉक्सिंग संघ के महासचिव गोपाल सिंह खोलिया ने तीसरे दिन की प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया
इस महाकुंभ में उत्तराखण्ड की 18 टीमों के 90 बालक और 37 बालिकाए प्रतिभाग कर रहे हैं। मुख्य अतिथि सहित पधारे अतिथि गणों द्वारा रिंग में भी बॉक्सर का उत्साह वर्धन किया गया। इसी के साथ ही इस प्रतियोगिता में राज्य स्तरीय रिंग ऑफिशियल अर्थात रैफरी व जज को भी प्रशिक्षण दिया गया और उनकी परीक्षाएं आयोजित की गई जिसमें लिखित प्रयोगात्मक और मौखिक परीक्षाएं शामिल रही रिंग ऑफिशियल कमीशन के चेयरमैन जोगेंद्र बोरा ने बताया कि उत्तराखंड में और अधिक ऑफिशियल तैयार करने के लिए ऐसा प्रयास समय-समय पर किया जाता रहता है जो रिंग ऑफिशियल परीक्षा में पास होंगे उनको प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे और वे राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए क्वालिफाइड होंगे।
आज सेमी फाइनल बालिका वर्ग के मुकाबलों में 45 से 48 किलोग्राम भार वर्ग में आंचल उधम सिंह नगर ने कनिष्का पिथौरागढ़ खुशबू बिष्ट नैनीताल ने अंकिता बोरा चंपावत 48 से 50 किलोग्राम भार वर्ग में आरती थापा देहरादून में नाजफातिमा पिथौरागढ़ सिया बोरा पिथौरागढ़ ने दीक्षा बागेश्वर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
सेमीफाइनल बालक वर्ग में 45 से 48 किलोग्राम भार वर्ग में अनिल भंडारी देहरादून ने राहुल मौर्य नैनीताल प्रमोद कुमार काशीपुर ने विजय उधम सिंह नगर 48 से 51 किलोग्राम भार वर्ग में विश्वास माहरा पिथौरागढ़ ने करम बिष्ट काशीपुर ललित कुमार महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून ने दिग्विजय रावत टनकपुर 51 से 54 किलोग्राम भार वर्ग में पंकज भंडारी महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में हिमांशु रुद्रप्रयाग को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
बालिका वर्ग में आज खेले गए फाइनल मुकाबलों में 50 से 52 किलोग्राम भार वर्ग में मोनिका मेहता पिथौरागढ़ ने करनिका नैनीताल 52 से 54 किलोग्राम भार वर्ग में चांदनी बिस्ट पिथौरागढ़ ने धना कोरंगा अल्मोड़ा 54 से 57 किलोग्राम भार वर्ग में कोमल धामी उधम सिंह नगर ने हर्षिता महर पिथौरागढ़ 57 से 60 किलोग्राम भार वर्ग में रहनुमा पिथौरागढ़ ने आदिति देहरादून एवं 60 से 63 किलोग्राम भार वर्ग में दीपा पिथौरागढ़ ने अनन्या देहरादून को हराकर अपने भार वर्ग में चैंपियनशिप प्राप्त की।
रिंग ऑफिशियल के रूप में ज्यूरी अंतरराष्ट्रीय कोच एवं पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी देवेंद्र चंद्र भट्ट अंतरराष्ट्रीय कोच जनार्दन वलदिया देहरादून बॉक्सिंग संघ महासचिव दुर्गा थापा छेत्री बलूनी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य पंकज नौटियाल सोशल बलूनी बॉक्सिंग एकेडमी के कोच प्रदीप कुमार एरी निर्णायक कैप्टन वीरेंद्र सिंह रावत कैप्टन देवीचंद कैप्टन अरुण छेत्री किशन सिंह महर जोगेंद्र सिंह बोरा देवेंद्र सिंह जीना जितेंद्र सिंह बुटोइया पदम बहादुर गुरुंग नरेश गुरुंग आर एस नेगी पंकज सती ललित मोहन कुंवर राजेंद्र सिंह साह राजेंद्र भाटिया अंकित मनोज सिंह श्याम सिंह डांगी रजवंत कौर सपना अश्वनी थापा अर्जुन सिंह आनंद पांडे पुष्कर सिंह डॉ मुकेश एवं डॉ हर्षवर्धन इत्यादि उपस्थित रहे।