देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) सीजीएस (CGS) स्कीम का फ़ायदा अस्पताल ले रहा है सिर्फ़ पैसे की उगाही के लिए , ज्यादा से ज्यादा दिन मरीज़ रुकेगा तो बिल बनेगा ज़्यादा और जितनी बीमारी आपने सुनी होंगी उन सब के टेस्ट होंगे तभी बनेगा बिल , बाक़ी इलाज जो होना है वो तो सबसे बाद में होगा । तब तक तो आप सिर्फ़ बिल बढ़ाने वाले कस्टमर हो
ये सोच है कनिष्क अस्पताल के मालिक डॉ मुकेश गुप्ता व अन्य डॉक्टर जो कामव एक्सपीरियंस के साथ यहाँ अपनी सेवा दे रहे हैं और मरीज़ से उगाही करने का काम कर रहे हैं । और ये सब होता है इनके मालिक श्रीमान से मुकेश गुप्ता के दिशानुसार ।
इनका कहना होता है आप तो एडमिट हो गए क्या चिंता जो कस्टमर OPD में आया है पहले उसकी बारी लेंगे क्योंकि आपका तो बिल बनना सुरु हो ही चुका है तब तक कोई नयी मुर्गी ढूँढी जाये ।
डॉक्टर से सवाल अगर करो लो तो वो ग़ुस्सा इसलिए हो जाते हैं कि कैसे बतायें क्यों टाइम लगा रहे हैं ।
ये सब प्रशासन को पता होते हुए भी कुछ कर नहीं सकते क्योंकि इनके साथ कोई तो शामिल होगा इस पैसे कमाने और बिल बनाने की दौड़ में । कमीशन भी जाता होगा तभी तो एक्स्ट्रा बिल भी पास होंगे ।