देहरादून, (देवभूमि जनसांवद न्यूज़) कर्नाटका में कांग्रेस के द्वारा बजरंग दल की तुलना पीएफआई जैसे आतंकवादी संगठन से करना और सत्ता में आने के बाद बजरंग दल पर बैन लगाने के विरोध में आज दिनांक 4 मई देहरादून बजरंग दल द्वारा घंटाघर स्थित अंबेडकर पार्क से आक्रोशित पैदल मार्च प्रदर्शन कर कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय का किया गया घेराव और बजरंग दल के द्वारा कांग्रेस पार्टी के लिए बनाए गए ताबूत में अंतिम कील ठोकी गई और कांग्रेस पार्टी की शुद्धि बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ कर गोमूत्र से कांग्रेस भवन को शुद्ध करने के लिए छिड़काव किया
प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख बजरंग दल विकास वर्मा के नेतृत्व में यह आक्रोश प्रदर्शन किया गया जिसमें अंबेडकर पार्क में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने पहले शपथ ली गई की कांग्रेस पार्टी के विरोध में बजरंग दल गांव गांव गली गली प्रचार करेगा और हिंदू समाज को बताएगा कि किस प्रकार से जिहादी मानसिकता को पनपाने में सदैव से कांग्रेस अग्रणी भूमिका में रही है । वह हमेशा देश तोड़ने वाले संगठनों की सहयोगी बनी अब जबकि पीएफआई जैसे आतंकवादी संगठन पर केंद्रीय सरकार द्वारा बैन लगाया गया और कार्रवाई की गई तो उससे कांग्रेस पार्टी बिलबिला उठी क्योंकि जिहादी मानसिकता को बढ़ावा देना देश विरोधी गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाना यह सिर्फ कांग्रेस पार्टी ने अपने अधिकार में ले रखा था और कहीं ना कहीं ऐसे संगठनों को पोषित कांग्रेस पार्टी ही करती रही है।कहीं ना कहीं उनको लगा कि पीएफआई जैसे संगठन मुस्लिम एकजुटता के साथ कांग्रेस को वोट करता है इसी प्रकार पूर्व में सीम्मी आतंकवादी देश विरोधी देश को तोड़ने वाले संगठन पर जब प्रतिबंध लगाए गए थे तब भी उसका बचाव कांग्रेस ने ही किया था। और यह जिहादी संगठन नाम बदल बदल कर हर बार परिवर्तन करते रहते हैं लेकिन इस बार केंद्र सरकार का प्रहार बहुत मजबूती के साथ इन संगठनों पर हुआ जिससे कांग्रेस पार्टी बिलबिला उठी और राष्ट्रवादी देशभक्ति के भाव से ओतप्रोत देश हित में काम करने वाला बड़े-बड़े रक्तदान के शिविर लगाने वाला समाजिक कार्यों में सदैव अग्रणी रहने वाले संगठन बजरंग दल पर कर्नाटका के मेनिफेस्टो पर बैन लगाने के घिनौने मंसूबों व बजरंग दल को पीएफआई जैसे आतंकवादी संगठन के समकक्ष रखकर कार्रवाई करने जैसी अभद्रता हिंदू धर्म विरोधी मानसिकता का विरोध बजरंग दल आगे भी खुलकर करेगा। आज बजरंग दल की बढ़ती लोकप्रियता और हिंदू समाज के द्वारा बजरंग दल पर संपूर्ण भरोसा यह कहीं ना कहीं कांग्रेस को सत्ता से बाहर करने का बड़ा कारण बना है गली गली मोहल्ले मोहल्ले साप्ताहिक मिलन हनुमान चालीसा के पाठ के माध्यम से हिंदू समाज को जागृत करने कि जो कार्यशैली बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा की जाती है उससे कांग्रेस की नीव तक उखड गई उसी छटपटाहट में कांग्रेस पार्टी की जिहादी मुस्लिम तुष्टिकरण की घिनौनी मानसिकता को उजागर करते हुए बजरंग दल पर बैन लगाने की बात कर पूरे देश भर के हिंदू समाज को आक्रोश से भर दिया जिसके लिए आज देहरादून में बजरंग दल के नेतृत्व में समस्त हिंदू समाज ने कांग्रेस पार्टी के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन उसके बाद बजरंग दल द्वारा एक ताबूत कांग्रेस पार्टी के लिए बनवाया गया था जिसमें कांग्रेस कार्यालय के चौराहे पर रखकर उस ताबूत में कील ठोककर यह बताने का प्रयास किया गया कांग्रेस के ताबूत मैं अंतिम कील अब बजरंग दल ने लगा दी विरोध प्रदर्शन में उपस्थित लोगों में संजीव बालियान, नवीन गुप्ता, मंत्री विशाल चौधरी श्याम शर्मा, जतिन अरोड़ा, राघव उपाध्याय आलोक सिन्हा विजय मिश्रा, संदीप सनी, अखिल अग्रवाल अमन स्वेडिया, राधे गुप्ता मनोज काला सुमित गुप्ता अखंड प्रताप, सत्यम प्रजापति, दीपक धीमान, अशोक प्रजापति,व अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन में उपस्थित रहे