देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) अखिल भारतीय देवभूमि ब्राह्मण जन सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में आज श्रीधाम पधारे कथा व्यास श्री शाश्वत भार्गव जी ने कथा की अमृत वर्षा की
कर्म करना सिखाती है भागवत
इंसान को कैसे कर्म करना चाहिए यह भागवत को सुनकर ही पता चलता है व्यास जी ने कहा उन्होंने यह भी कहा कि भागवत सुनने के साथ ही साथ हमें किसी और मनन भी करना आवश्यक है अपने बड़ों का आदर करना अपने माता-पिता का सम्मान करना
श्री राम जन्म
व्यास जी ने श्री कृष्ण जन्म से पूर्व आज श्री राम जन्म का प्रसंग सुनाया जिसे सुनकर भक्तजनभाव विभोर हो गए उन्होंने कहा कि श्री राम जन्म से जीने की प्रेरणा मिलती है
496 दीए किए प्रज्वलित
आज कथा पंडाल में श्रद्धालुओं द्वारा लगभग 496 दीए अयोध्या में हो रहे श्री राम मंदिर लोकार्पण के पावन पर्व पर प्रज्वलित किए गए व्यास जी ने कहा कि लगभग 496 वर्षों के पश्चात शुभ घड़ी आई है सभी को इसका साक्षी बनना चाहिए और बड़े धूम से यह उत्सव मनाना चाहिए
श्री कृष्ण जन्म
कथा में व्यास जी ने श्री कृष्ण जन्म का प्रसंग सुनाया जैसे ही यह प्रसंग प्रारंभ हुआ और श्रद्धालुओं के बीच में वासुदेव बने कलाकार बालकृष्ण को लेकर पहुंचे तो श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ गया सभी उनके पैर छूने के लिए लालायित हो गए और मधुर भजनों पर नृत्य करने लगे साथ ही साथ बधाइयां भी जाने लगे कथा स्थल में हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की जोरदार जयघोष से एक दूसरे को गले मिलकर बधाइयां में दी जाने लगी इस अवसर पर व्यास जी का तिलक कर उनका पूजन किया गया कन्हैया का पूजन किया गया और छोटे छोटे बच्चों के खिलौने टॉफी प्रसाद आदि वितरित किए गए
आज के अजमान विपुल विजल्वान जी रहे
कल मनाया जाएगा नंदोत्सव
अंत में आरती कर सभी को प्रसाद वितरित किया गया
आज के कार्यक्रम में समिति के संरक्षक श्री रामनरेश शर्मा,केंद्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा,रुचि शर्मा,वासु वशिष्ठ,सुमितरंजन शर्मा,,अनुराग गौड़,,मदनमोहन,पद्मा रतूडी,शुभम कौशिक,बीना नेगी,पूजा राठौर,वसुधा,डी के शर्मा, अग्रज,एम सी शर्म,बीना ,निशा शर्मा, संजय मिश्रा,मीता सभरवाल,डॉ अजय वशिष्ठ,नीतीश,मदन मोहन,सतपाल आदि उपस्थित रहे।