देहरदून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) कांवड़ यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने DGP Sir पहुंचे हरिद्वार, मेला क्षेत्र का भ्रमण कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
बुधवार शाम श्री Ashok Kumar IPS, DGP Sir ने कांवड़ यात्रा-2022 में व्यवस्थाओं को लेकर ADG (Law & Order) वी0 मुरुगेशन, IG इंटेलिजेंस ए.पी.अंशुमान, DIG/SSP हरिद्वार डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत व अन्य अधिकारियों के साथ मेला क्षेत्र में बैरागी कैंप, सिंह द्वार, शंकराचार्य चौक, बस अड्डा, ज्वालापुर, नीलधारा पार्किंग, रोड़ी बेलवाला, हर की पैड़ी का भ्रमण/स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान वर्तमान स्थिति पर मंथन उपरांत व्यवस्थाओं को और बेहतर किये जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया।
तत्पश्चात मेला कंट्रोल रूम में समस्त वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर मेले में पूर्व में आई समस्याओं उनका प्रभावी नियंत्रण, वर्तमान पुलिस के समक्ष चुनौतीपूर्ण परिस्थितियां एवं अन्य विभागों से बेहतर तालमेल समेत छोटी-बड़ी समस्याओं के सुगमतापूर्वक समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।