किसानों के हक में कार्य करे समिति: पुंडीर

किसानों के हक में कार्य करे समिति: पुंडीर
D,NEWS DEHRADUN विकासनगर सहसपुर ब्लॉक सभागार में बहुउद्देश्यीय सहकारी समिति के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। इसमें बतौर मुख्य अतिथि सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने पदाधिकारियों को शपथ दिलाते हुए किसानों के हक में कार्य करने की बात कही। सोमवार सुबह ब्लॉक सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह का शुभारम्भ करते हुए विधायक पुंडीर ने सभापति, उपसभापति व संचालकों को बधाई दी। विधायक पुंडीर ने सभापति पद पर विजेन्द्र सिंह बर्थवाल, उप सभापति पर हसन अली सहित संचालक पद पर पदम, शमशाद, जमील, अनारी देवी, मुर्सीना, गंभीर सिंह, महिपाल, ऋषिपाल, जयप्रकाश व अनुज सैनी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर विजय पाल सिंह, शरद रावत, रविंद्र रमोला, सुनील कुमार, प्रेम सिंह गुरुंग आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *