देहरादून: (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। सभी राजनीतिक दल तथा इच्छुक प्रत्याशी साम दंड अर्थ भेद के माध्यम से अपने अपने राजनैतिक दलों से टिकट पाने, फिर चुनाव लडने और चुनाव जीतने की जुगत लगा रहे हैं। अनाप-शनाप समर्थन की भी गुहार लगा रहे हैं। इस संदर्भ में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन का स्पष्ट मत है किसी भी राजनीतिक दल और किसी भी प्रत्याशी को अग्रवाल वैश्य समाज का कोई समर्थन नहीं जारी किया गया, और ना ही किसी भी प्रकार के समर्थन की घोषणा की गई है। यदि इस प्रकार का दावा किया जाता है तो यह केवल समाज में भ्रम फैलाने का काम किया जा रहा है जिसमें जागरूक अग्रवाल समाज या वैश्य अग्रवाल समाज की कोई भी ईकाई नहीं आने वाली है।
वैश्य समाज की अंतराष्ट्रीय स्तर पर सबसे बड़ी संस्था *अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन एक राष्ट्रीय संस्था है जिसकी देश और विदेश में साढ़े बाइस हजार ईकाईयां सक्रिय रूप से समाज सेवा के काम कर रही है। *अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन* द्वारा तो राष्ट्रीय दलों से अग्रवाल समाज की संख्या के अनुपात में अपने समाज के योग्य प्रत्याशियों को टिकट प्रदान करवाने का कार्य करेंगी। इसलिए किसी भी प्रकार की भ्रम में आने की कोई आवश्यकता नहीं है।