देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) कुमाऊँ मण्डल में प्रवाश के दौरान ज़िला उधामसिंघ नगर के जसपुर विधान सभा में , रूद्रपुर सहर भा ज पा कार्यालय में , ज़िला नैनीताल के हल्द्वानी नगर में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओ ने स्वागत कार्यक्रम किया ॥
कार्यक्रम में गणमान्यों की रही उपस्थिति
जसपुर के कार्यक्रम में उपस्थिथ पूर्व विधायक श्री डॉक्टर शैलेंद्र
मोहन सिंघल जी ने गर्म जोशी से स्वागत किया व मर्गदर्शन दिया ।पदाधिकारियों में श्री सुधीर बिशनोई , श्री विनीत चौहान , श्री राजकुमार गुम्भर , श्री योगरज सिंह , श्री कोमल सिंह आदि की उपस्थिति रही
रूद्रपुर के कार्यक्रम में उपस्थिथ भाई गोल्डी सूरी जी ,
किसान मोर्चा के ज़िलाध्यक्ष गुरुबक्ष सिंह बग्गा जी , प्रदेश महामंत्री महेंद्र सिंह नेगी जी ,
ज़िलाध्यक्ष विवेक सक्सेना जी ,प्रदेश मंत्री। इंद्र पाल सिंह मान जी ने स्वागत किया
हल्द्वानी में श्री ललित वोरा जी , प्रताप वोरा जी , हरेंद्र सिंह दर्मवाल जी , सोबन सिंह नायक जी , आदि उपस्थिथ रहे
सभा के दौरान कार्यकर्ताओं से चर्चा हुयी
सभी से अपनी बात साझा कर उनको बताया की किसान मोर्चा अपनी भूमिका पूरी तरीक़े से निभाएगा व समस्याओं को शीर्ष नेतृत्व तक पोहंचा के उचित समवाद के माध्यम से कृषि ओर किसानी का स्तर बेहतर करने का सकारात्मक प्रयास किया जाएगा ।“
किसान मोर्चा के सभी पदाधिकारियों की प्रथम जवाबदारी है सरकार द्वारा चलायी जाने वाली सभी योजनाओं को हर किसान तक पोहंचा के उसका लाभ दिलाना है ।
कयी वर्षों से कृषि को उत्तराखंड में जीविका का अहम हिस्सा माना गया है । तो भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा आने वाले समय में उन्नत किसानी व बेहतर कृषि के लिए हर कोशिश ओर मेहनत करेगी इसलिए सभी कार्यकर्ताओं को कमर बांधने के लिए भी आग्रह किया । ओर कहा कि जो भी पद पार्टी से ज़िम्मेदारी के लिए मिला है उसे बड़े मन से पूरा किया जाए । ओर पूरी शक्ति से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ओर यशशवी मुख्यमंत्री धामी जी के सपनो का उत्तराखंड बनाए ।