केन्द्रीय विद्यालय, आई टी बी पी, देहरादून में अभिभावक शिक्षक बैठक में राज्य निदेशक ने लिया हिस्सा

देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) केन्द्रीय विद्यालय, आई टी बी पी, देहरादून उत्तराखंड में श्री राम नारायण, राज्य निदेशक प्रभारी, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग, देहरादून ने अपने संबोधन में अभिभावक शिक्षक बैठक में बहु उद्देशीय प्रशिक्षण केन्द्र (एम डी टी सी) देहरादून और हल्द्वानी द्वारा चलाए जा रहे कौशल विकास तथा खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग की फ्लैगशिप योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।
आई टी बी पी से सेवा निवृत जवानों को पी एम ई जी पी का लाभ लेने हेतु आव्हान किया। इस योजना के अंर्तगत ₹२०.०० लाख तक सेवा और ₹50 लाख तक मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में 5 से 15% अंशदान कर बैंक से 90 जेड 95% तक ऋण के साथ साथ 15 जेड 35% तक अनुदान भी उपलब्ध है।
जनपद स्तर पर डी आई सी तथा जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के साथ किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक में जानकारी लेकर आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। www. kviconline.gov.in par जाकर सैंपल प्रोजेक्ट रिर्पोट डाउनलोडकर अपनी पसंद और जरूरत को ध्यान में रखते हुए आसानी से आनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
इस विद्यालय में खादी और ग्रामोद्योग के उत्पादों को भी डिस्प्ले किया गया है।
केन्द्रीय विद्यालय के छात्रों ने खादी फॉर नेशन, खादी फॉर फैशन, खादी फॉर ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया था।
लोकल फॉर वोकल के हिमायती श्री संजय कुमार, प्रधानाचार्य ने वर्ल्ड बैंक द्वारा प्रायोजित कौशल विकास के साथ उधमिता विकास हेतु भविष्य में और भी कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प समझा किया। बैग बिना 10 दिन को और रोचक एवं उपयोगी बनाने हेतु 24 दिसंबर 2022 को एक प्रदर्शनी का आयोजन भी प्रस्तावित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *