देहरादून- (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) कैंट विधानसभा कार्यलय में जी.एम.एस मंडल द्वारा पुलवामा में शहीद हुए वीरसपूतो को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर श्रीमती कपूर ने कहा कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले को आज 4 साल पूरे हो गए हैं. 14 फरवरी 2019 को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी ने पुलवामा में CPRF के काफिले में विस्फोटक लेकर जा रहे एक वाहन को टक्कर मार दी थी. इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे।
हमे गर्व है देश की सेना पर और देश का प्रत्येक नागरिक आज खुद को सुरक्षित महसूस करता है सिर्फ और सिर्फ सेना की वजह से । इतने ठंड के दिनों में भी देश की सीमाएं सुरक्षित है ।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्री सुमित पांडे, मंडल प्रभारी बबिता सहोत्रा, महामंत्री श्री विजय गुप्ता, शेखर नौटियाल, अजय सिंह, पार्षद समिधा गुरुंग, मीनाक्षी मौर्य, अभिषेक शर्मा, विकास बेनिवाल, महेन्द्द कौर कुकरेजा, विनोद तोमर, मोहम्मद शमशाद आदि कार्यकर्ता ने पुष्पांजलि अर्पित की ।