देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) कैंट विधायक श्रीमती सविता कपूर ने वार्ड 39 इंदिरा नगर के सुभाष पार्क में विधायक निधि के माध्यम से पूर्ण हुए सौन्दर्यकरण कार्य का शिलान्यास किया ।
इस अवसर पर कैंट विधायक श्रीमती सविता कपूर ने कहा कि इंदिरा नगर क्षेत्र में सबसे ज्यादा पार्क है और समय समय पर इनका सौन्दर्यकरण देख रेख की आवश्यकता होती हमारा प्रयास भी रहता इस सुविकसित कॉलोनी की सुंदरता बनी रहे , विधायक निधि के माध्यम से ही पूर्व में पार्को में सिंचाई हेतु पाइप लाइन भी डाली जा चुकी है । हम सब मिलकर आगे भी कार्य करेंगे ।
इस अवसर पर मंडल महामंत्री श्री विनोद रावत, संतोष कोठोयपसोसाइटी सचिव श्री एम डी कंडवाल, मोहन लाल, सूरज सिंह बिष्ट,अविनाश भटिया, राजेश छेत्री आदि लोग मौजूद रहे ।