देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) कैंट विधायक श्रीमती सविता ने वार्ड 34 गोविंदगढ़ में विधायक निधि के माध्यम से सी.सी.सड़क निर्माण कार्य शिलान्यास किया ।
इस अवसर पर कैंट विधायक श्रीमती सविता कपूर ने कहा कि इस क्षेत्र में जल भराव की समस्या बहुत अधिक थी उसका भी समाधान किया गया गया और आज सड़क निर्माण कार्य का भी शिलान्यास पूर्ण हो गया है ।
क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती महेंद्र कौर कुकरेजा ने विकास कार्य पूर्ण कराने पर आभार व्यक्त किया और कहा माननीया विधायक जी हमे स्वर्गीय कपूर साहब की कमी महसूस नही होने देती उनकी भी प्राथमिकता जनता से सीधा संवाद और समस्याओ का समाधान रहती है ।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद सुरेंद्र कुकरेजा, श्री प्रमोद शर्मा श्री गोपाल दास श्रीमती रोमा देवी श्री संजय भटनागर श्री अशोक बक्शी श्री तिलक राम श्री अजीत सिंह श्रीमती आशा भारद्वाज श्री मुनेश्वर, श्रीमती राधा सैनी श्री जतिन कुकरेजा आदि क्षेत्र वासी मौजूद रहे