कैंट विधायक सविता कपूर द्वारा विधायक निधि के माध्यम से 50 सेट फर्नीचर प्राथमिक विद्यालय को दिया

देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) कैंट विधानसभा में वार्ड 42 कांवली के प्राथमिक विद्यालय में माननीय विधायक श्रीमती सविता कपूर जी द्वारा विधायक निधि के माध्यम से 50 सेट फर्नीचर उपलब्ध कराए गए
इस अवसर पर क्षेत्र वासियों को स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा माननीय विधायक जी का सम्मान व आभार प्रकट किया गया मौके पर उपस्थित माननीय विधायक श्रीमती सविता कपूर जी द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि हमारी प्राथमिकता है स्कूलों को हर संभव मदद देकर बच्चों को उन्नति के रास्ते पर अग्रसर करना है शिक्षा के माध्यम से ही जिम्मेदार नागरिक तथा उन्नत राष्ट्र का निर्माण संभव है इसलिए जरूरतमंद स्कूलों को हर संभव मदद करने का प्रयास किया जा रहा है
उपस्थित क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती अर्चना पुंडीर जी ने माननीय विधायक श्रीमती सविता कपूर जी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि माननीय विधायक जी के द्वारा लगातार विकास के कार्य किए जा रहे हैं आज उनके द्वारा प्राथमिक विद्यालय में भी 50 सीट फर्नीचर उपलब्ध करवाए गए हैं जिसके लिए हम सभी क्षेत्रवासी माननीय विधायक जी के आभारी हैं श्रीमती अर्चना पंडित जी ने कहा कि स्कूल के प्रधानाचार्य सुभाषिनी डिमरी सक्रिय रहकर स्कूल का प्रबंधन कर रही है जिससे स्कूल तथा समाज आज प्रगति की ओर अग्रसर है
इस मौके पर उपस्थित जीएमएस मंडल के मंडल अध्यक्ष अमित पांडे जी ने कहा कि माननीय विधायक स्वर्गीय श्री हरबंस कपूर जी के माध्यम से स्कूल के निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराई गई थी जिससे कि आज क्षेत्र के अनेक परिवारों के बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त हो रही है हम सब माननीय विधायक जी के आभारी हैं
इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद अर्चना पुंडीर मीरा कठैत जीएमएस मंडल अध्यक्ष सुमित पांडे मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा रीता विशाल मंडल मंत्री अर्चना आनंद सन्तोष कोठियाल एके महाजन रामबाबू आदि समस्त क्षेत्रवासी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *