कैंट विधायक सविता कपूर ने साई लोक ,चमन एन्क्लेव एवम चमन विहार में किया निरिक्षण

देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) कैंट विधायक श्रीमती सविता कपूर ने साई लोक ,चमन एन्क्लेव एवम चमन विहार में प्रत्येक वर्ष बरसात के दौरान सिचाई नहर से होने वाले जल भराव के समाधान हेतु सिचाई विभाग एवम लोक निर्माण विभाग अधिकारियों के साथ संयुक्त स्थलीय निरीक्षण किया ।

श्री मति कपूर ने बताया कि सिचाई विभाग को गूल जी.एम.एस रोड चमन एन्क्लेव होते हुए चमन विहार जाती है और पूरे क्षेत्र में जल भराव करती है । लोक निर्माण विभाग एवम सिचाई विभाग अधिकारियो को मौके पर बुलाकर स्थलीय निरीक्षण कराया है । लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाये गए बरसाती नाले में सफाई कराने हेतु निर्देशित किया है जिससे बरसात के दौरान पानी को डाइवर्ट किया जाएगा ।

इस अवसर पर श्री शशि शेखर, बारू चौहान, लोक निर्माण विभाग से ऋषभ पाल सहायक अभियंता, सिचाई विभाग से अनिल जोशी सहायक अभियंता सिचाई, सूरज बिष्ट आदि लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *