D.NEWS DEHRADUN : आज दिनाँक 08/01/2019 को उ० नि० कुलदीप पंत मय हमराह का० 115 मुकेश बंग्वाल के साथ पथरिया पीर चौक पर संदिग्ध व्यक्ति /वाहनो की चैकिंग कर रहे थे। चैकिंग के दौरान एक वाहन सं० U K O 7 B E 6 6 1 0 एक्टिवा सफेद रंग को चैक किया गया तो उपरोक्त वाहन चालक के कागजात नहीं दिखा पाया पूछने पर अपना नाम जोनी प्रकाश चन्द पुत्र राजू निवासी 4 0 /3 चक्खुवाला कोतवाली नगर देहरादून बताया और बताया कि यह स्कूटी मैंने आढ़त बाजार से चोरी की है। उक्त गाड़ी के सम्बन्ध में चौकी लखीबाग से जानकारी की गयी तो उपरोक्त गाड़ी मु० अ ० सं ० 13 /19 धारा 379 I P C बनाम लवारिस पंजीकृत होना पाया गया। इस पर गाड़ी का न0 और चेसिस न 0 मिलान किया गया तो सही पाया गया। इस पर उक्त अभियुक्त से इसके बारे में पूछा गया तो बताया मैं पोस्ट ऑफिस घंटाघर में साफ सफाई का कार्य करता था। नशे की लत के कारण मुझे नौकरी से निकाल दिया गया। अपनी लत व जरूरतों को पूरा करने के लिये मैं चोरी करता हूँ। मैंने अभी तक 04 गाड़ियों भी चोरी की है जो मैंने बिंदाल नदी के किनारे झाड़ियों में छिपकर रखी है। मौके पर पुलिस बुलाकर अभियुक्त की निशानदही पर बिंदाल नदी के किनारे झाड़ियों के पास से 04 एक्टिवा बरमाद की है।