D.NEWS DEHRADUN संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए गंभीर है। सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए तमाम योजनाओं का संचालन कर रही है। उनका लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंच सके इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
यह बात दौलाघट में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री और सोमेश्वर की विधायक रेखा आर्या के प्रतिनिधि भुवन जोशी ने कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश के पर्वतीय जिलों के दूरदराज के क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाएं आसानी से मुहैया हो सके इसके लिए अधिक से अधिक प्रयास किए जा रहे हैं। जोशी ने ग्रामीणों से कहा कि वह योजनाओं का पूरा ज्ञान रखें और उनका लाभ उठाएं। कार्यक्रम के दौरान आर्थिक रूप से कमजोर सोलह ग्रामीणों को आर्थिक सहायता के चेक भी वितरित किए गए। क्षेत्र पंचायत सदस्य व भाजपा नेता महेंद्र सिंह बिष्ट ने भी ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और उनका लाभ दिलाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर ग्राम प्रधान ललित तिवारी, देवेंद्र सिंह नयाल, विजय शाही, राजेंद्र भंडारी, नवीन आर्या समेत अनेक जनप्रतिनिधि व कर्मचारी मौजूद रहे।