खराब मौसम के चलते रद कर दी गई आदि कैलास यात्रा

खराब मौसम के चलते रद कर दी गई आदि कैलास यात्रा

D.NEWS DEHRADUN खराब मौसम तथा पिथौरागढ़ जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्र में गर्बाधार से नजंग और मालपा में खराब रास्ते को देखते हुए कुमाऊं मंडल विकास निगम प्रबंधन ने आदि कैलास यात्रा रद कर दी है। इस यात्रा के लिए करीब चार सौ यात्रियों ने पंजीकरण कराया था और 179 यात्रा पूरी कर चुके थे।

निगम प्रबंधन ने खराब मौसम व खराब रास्तों की वजह से कैलास मानसरोवर यात्रा के शेड्यूल में फिर से बदलाव का निर्णय लिया है। साथ ही इस संबंध में विदेश मंत्रालय को पत्र भी भेज दिया है। यात्रा की वजह से इस बार निगम को अब तक डेढ़ करोड़ की चपत लग चुकी है।

पिछली बार केएमवीएन ने कैलास मानसरोवर यात्रा व आदि कैलास यात्रा में सर्वाधिक यात्री भेजकर रिकार्ड बनाया था, लेकिन इस बार मौसम ने निगम के सारे प्रबंधों में रोड़ा अटका दिया है। प्रबंध निदेशक डीएस गर्ब्याल ने बताया कि अब तक आदि कैलास के चार दलों में 179 यात्री जा चुके हैं।

बताया कि कैलास मानसरोवर यात्रा का आठवां दल चीन में, दसवें दल के 24 यात्री गूंजी में, 25 पिथौरागढ़ में, 11 वां दल चौकोड़ी में, 12 वें दल के 43 यात्री अल्मोड़ा में, 13 वें दल के 55 यात्री भीमताल में ठहरे हैं। जीएम त्रिलोक सिंह मर्तोलिया के अनुसार 14, 15, 16, 17 व 18वां दल अभी दिल्ली से चलना है। उन्होंने कहा कि दो दलों के बीच कम से कम चार दिन का अंतराल होना जरूरी है। 14 से 18वें दल में शामिल यात्रियों से कहा गया है कि वह अग्रिम सूचना मिलने के बाद ही यात्रा के लिए घर से निकलें। यात्रा आठ सितंबर तक होनी थी, लेकिन अब यह तिथि आगे खिसकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *