देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) ग्रामोद्योग सेवा आश्रम, द्वारा संचालित खादी ग्रामोद्योग भवन, चकराता रोड, देहरादून पर खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री विनीत कुमार जी आई. आर. एस. ई. ई. का आगमन हुआ और अच्छे डिजाइन के वस्त्र उत्पादन हेतु सुझाव दिए जिससे कि खादी को बेहतर किया जा सके। माननीय मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय ने बहुत ही मूल्यवान परामर्श दिया कि खादी को बढ़ावा दिया जाए जिससे कि यंग जनरेशन में इसका प्रचार-प्रसार हो सके ओम यंग जनरेशन इसको खूब खरीदारी करने के लिए आगे आए और हमारे खादी भवन का उन्होंने बारीकी से निरीक्षण करते हुए सभी व्यवस्थाओं को काफी सराहा एवं सभी वस्त्रों को एवं सामान को देखा कहां क्या उत्पादन होता है और कहां क्या-क्या बिकता है और बनता है इस सब के बारे में बहुत ही अच्छे ढंग से अपनी उन्होंने विचार हम को दिए इस निरीक्षण के दौरान माननीय खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग देहरादून के निदेशक श्री राम नारायण केवीआइसी के अधिकारी श्री बीएस कंडारी एवं जितेंद्र मलिक उत्तराखंड खादी फेडरेशन के श्री सोमपाल सिंह एवं श्री प्रवीण डबराल एवं खादी भवन के व्यवस्थापक श्री संजय तोमर जी एवं जिला ग्राम उद्योग अधिकारी डॉ अलका पांडे भी उपस्थित रहे और हम सब को बहुत प्रसन्नता हुई थी माननीय मुख्य कार्यपालक अधिकारी जी ने पुणे अमूल्य समय में से हमको अपना समय दिया।