देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) राज्य कार्यालय, खादी और ग्रामोद्योग आयोग (के.वी.आई. सी.), देहरादून एवं बहु उद्देशीय प्रशिक्षण केन्द्र (एम. डी. टी. सी.), देहरादून को “क” क्षेत्र में आज दिनांक 19.10.2022 को मुख्यालय, खादी और ग्रामोद्योग आयोग, मुम्बई द्वारा राजभाषा मे “प्रथम” पुरस्कार दिया गया। उक्त पुरस्कार श्री राम नारायण, राज्य निदेशक प्रभारी /प्राचार्य के साथ श्री बिजेंद्र कुमार, आशिलिपिक (हिंदी) एवम् श्री विजय पंत, सहायक ने प्राप्त किया। श्री राम नारायण, राज्य निदेशक प्रभारी /प्राचार्य खादी और ग्रामोद्योग आयोग “क” क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए माननीय अध्यक्ष, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग श्री मनोज कुमार जी से एक साथ दो ट्रॉफी एवं प्रथम पुरुस्कार प्राप्त किये। पहला पुरस्कार राज्य कार्यालय एवं दूसरा पुरुस्कार बहु उद्देशीय प्रशिक्षण केन्द्र देहरादून के लिए प्राप्त किया। I