देहरादून,(देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) खादी फॉर नेशन, खादी फॉर फैशन, खादी फॉर ट्रांसफॉर्मेशन विषय पर छात्रों के बीच एक निवंध प्रतियोगिता आयोजित कराने बाबत केंद्रीय विद्यालय देहरादून का दौरा करने का अवसर प्राप्त हुए। सभी अध्यापकगण नवीन विचारों को लागू करने के लिए बहुत उत्साहित हैं और स्कूल में विश्व बैंक की मदद से कौशल विकास को लागू करने का इरादा रखते हैं। खादी और ग्रामोद्योग आयोग की योजनाओं के बारे में विद्यार्थियों जानकारी देने हेतु कार्यक्रम तय किया जा रहा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य, उप प्राचार्य, शिक्षकगणों से मिलकर, और उनकी प्रतिबद्धता देखकर बहुत आनंद हुआ। विद्यालय की साफ सफ़ाई, विद्यालय के विभिन्न प्रकल्पों, भित्ती चित्र, कोट्स, तथा कौशल विकास कार्यक्रम , बहुत अच्छा लगा।