देहरादून नगर निगम में भाजपा का लगातार तीसरा ‘मेयर’
भाजपा के मेयर पद के प्रत्याशी सुनील उनियाल गामा ने आखिरकार जीत दर्ज कर ली है। मतगणना के शुरुआती दौर में जीत का अंतर कम आने से उनके माथे में चिंता की लकीरें साफतौर दिखाई दे रही थी। लेकिन, मतगणना का दौर जैसे-जैसे आगे बढ़ता रहा वैसे-वैसे ही जीत का अंतर भी बढ़ता रहा। गामा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के दिनेश अग्रवाल को 35,632 वोटों से हराया। भाजपा ने लगातार तीसरी बार देहरादून नगर निगम में अपनी जीत दर्ज की है। गामा की जीत से खुश, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत भी भाजपा मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को बधाई देने के बाद कहा जीत पार्टी और सरकार की है। रावत ने कहा कि बहुत ही कम समय में भाजपा की सरकार ने बहुत ही अच्छा काम किया है जिसको वोटरों ने सराहा है। देहरादून नगर निगम वार्ड के 100 वार्डों में से भाजपा ने 60 सीटें जीती जबकि कांग्रेस और निर्दलीय के खाते में 34 और 06 सीटें ही आई हैं। गामा ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देहरादून के विकास के लिए वह ठोस रणनीति बनाकर कार्य करेंगे।
Related Posts
January 16, 2025
0