D.NEWS DEHRADUN : दिनांक 11/2/19 को कोतवाली अंतर्गत गुरुनानक इनक्लेव से स्क़ुटी UK 07BB/ 4032 तथा दून केम्ब्रिज स्कूल के बाहर से स्क़ुटी UK 07V/9342 अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी ।थाना कोतवाली नगर पर उक्त वाहन स्वामियों की तहरीर पर उक्त वाहनो की चोरी के सम्बंध में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के निर्देशन में उक्त चोरियों के ख़ुलासे हेतु एक टीम का गठन किया गया। उक्त क्रम में आज दिनांक 14/2/19 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर त्यागी रोड से उक्त दोनो वाहनो को चोरी करने वाले तीन विधि विरुद्ध बालकों को पकड़कर उनके क़ब्ज़े से दोनो स्कूटर बरामद किए गए।विधि विरुद्ध बालकों के विरुद्ध बाल कल्याण अधिनियम के अनुसार कार्यवाही की गयी।
*बरामद माल*
१-स्क़ुटी UK 07BB/ 4032
२- स्क़ुटी UK 07V/9342
*पुलिस टीम*
१-एस॰आई॰ मोहन सिंह
२-एस॰आई॰ प्रवेश रावत
३-का० अमित तोमर
४-का०मनोज
५-का० प्रदीप सेमवाल