गुरु गोरखनाथ गोगा जाहरवीर मंदिर खुडबुडा में श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मंदिर के वार्षिकोत्सव तथा श्री रामकथा में झूम उठे श्रृद्धालू जन

देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) खुडबुडा स्थित श्री गुरु गोरखनाथ गोगा जाहरवीर में अयोध्या से पधारे स्वामी श्री आशीष देवजी द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्म कथा को संगीतमय स्वरूप में प्रस्तुत कर राममय वातावरण बना दिया । रमापति राम की निशानी पे रोये, जैसे सदाशिव भवानी पे रोये।बड़ी चोट खायी मृग की कहानी पे रोये। उनके वनगमन, पंचवटी में मृग लीला, सीता हरण तथा सुग्रीव मित्रता,बालीवध की कल्याणकारी कथा को भजन संगीत और रोचक प्रसंगो में सुनकर उपस्थित श्रद्धालू भक्ति भाव में रम गए। कल सुन्दर काण्ड तथा प्रभु श्री राम जी का राज्याभिषेक की लीला का गुणगान किया जायेगा। अयोध्या से श्रीराम राम कथा मर्मज्ञ स्वामी आशीष देव जी द्वारा श्रीराम कथा में अवतारी श्री रामजन्म सहित परम कल्याणकारी की पावन कथा के मनोहारी वर्णन से श्रृद्धालू स्रोताओं लाभान्वित हुए। कथा श्रवण हेतु बड़ी संख्या में पधारे माताएं बहनें तथा अनेक नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर शिवाजी सेवा समिति के मंत्री श्री विनोद गोयल, श्रीमती मंजू कटारिया श्री गुरु गोरखनाथ गोगा जाहरवीर मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के प्रधान मोती दीवान, मंत्री नरेंद्र शर्मा- एडवोकेट, महावीर प्रसाद गुप्ता- कोषाध्यक्ष, प्रवक्ता योगेश अग्रवाल तथा कौशल कुमार आदि पदाधिकारियों ने कथा व्यास श्री स्वामी आशीष देव जी सहित सभी अतिथियों का अंगवस्त्र पहना कर उनका अभिनंदन किया। श्री राम कथा के आयोजन में प्रधान मोती दीवान,मंत्री नरेन्द्र शर्मा, एडवोकेट,कोषाध्यक्ष महावीर प्रसाद गुप्ता,नीरज वर्मा, श्रीमती राखी शर्मा, अखिल भारतीय अग्रवाल राजीव रस्तोगी,अशोक गुप्ता, सुभाष शर्मा,डी के गुप्ता, कुशाल कुमार, लीलावती, त्रिभुवन गुप्ता, गौरव, आचार्य विकास भट्ट, ऋतिक जोशी, सुरेश डोरा आदि अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *