
देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) गुरूपुर्णिमा के पावन पर्व पर श्री जंगम शिवालय मंदिर पल्टन बाजार में प्रातः महादेव जी का जलाभिषेक किया गया के हवन पूजा आरती के उपरांत श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर के पूज्य महंत 108 श्री कृष्णा गिरी जी का महापौर श्री सुनील उनियाल गामा जी ने और श्री महाकाल सेवा समिति के सदस्यों और मंदिर के सेवादारों ने गुरू जी की आरती तिलक लगाकर पुष्प माला अर्पण कर गुरू पूर्णिमा की शुभकानाये प्रेषित कर आशिर्वाद प्राप्त किया , तत्पश्चात भंडारे का भी आयोजन मंदिर समिति की ओर से किया गया, इस मौके पर, दिगंबर रवि गिरी जी, मंडल अध्यक्ष विशल गुप्ता,अरूण खरबंदा, गिरीश आनंद, रोशन राणा, हेमराज अरोड़ा, जितेन्द्र मलिक मौजूद रहे।