D.NEWS DEHRADUN : माध्यमिक शिक्षा निदेशालय प्रदेश के डेढ़ हजार विद्यालयों में गेस्ट टीचरों की नियुक्ति कर शिक्षकों की कमी दूर करने जा रहा है। बीते एक सप्ताह से चल रही आवेदन प्रक्रिया के आखिरी दिन यानी शनिवार तक कुल 50 हजार अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया। लेकिन माध्यमिक निदेशालय अगले पांच से छह दिनों के भीतर पांच हजार का चयन कर उन्हें स्कूलों में तैनाती देगा।
दरअसल, प्रदेश के छह से लेकर 12वीं तक के विद्यालय शिक्षकों की कमी से जूझ रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने बताया कि एक सप्ताह पहले ही गेस्ट टीचरों की नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी। शनिवार को आवेदन करने का आखिरी दिन था। डेढ़ हजार स्कूलों में पांच हजार गेस्ट टीचर सहायक अध्यापक और प्रवक्ता की नियुक्ति की जानी है। शनिवार तक कुल 50 हजार एलटी और प्रवक्ता के दायरे में आने वाले अभ्यर्थियों ने निदेशालय को गेस्ट टीचर बनने के लिये आवेदन किया है। मानकों के अनुसार 50 हजार आवेदकों में से पांच हजार गेस्ट शिक्षकों की तैनाती हर हाल में कर दी जाएगी।
ये होंगे मानक
10 से 12वीं तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रवक्ता की नियुक्ति होगी। इसके लिये संबंधित अभ्यर्थी को पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ बीएड करना होगा। टीईटी की डिग्री भी होनी चाहिए, तभी अभ्यर्थी प्रवक्ता बन सकेगा।
आखिरी दिन 20 हजार ने किया आवेदन
अधिकारियों के अनुसार गेस्ट टीचरों की नियुक्ति के लिये आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन की गई है। शनिवार को आखिरी दिन करीब 20 हजार अभ्यर्थियों ने गेस्ट टीचर बनने की इच्छा जताई है।
ऐसे होगा चयन
एलटी की नियुक्ति को संबंधित अभ्यर्थी की स्नातक के साथ ही बीएड की डिग्री भी देखी जाएगी। इसके अलावा टीईटी द्वितीय करने वाला ही सहायक अध्यापक बन पाएगा।
डेढ़ हजार स्कूलों में शिक्षकों की कमी को गेस्ट टीचरों की तैनाती कर दूर किया जाएगा। 50 हजार अभ्यर्थियों के आवेदन मिले हैं। इसमें से छंटनी कर पांच हजार अभ्यर्थियों का चयन होना है। अगले सप्ताह गेस्ट टीचरों की तैनाती कर दी जाएगी।
-आरके कुंवर, निदेशक, माध्यमिक शिक्षा