D.NEWS देहरादून: कांवड़ यात्रा का असर रसोई गैस की सप्लाई में नजर आने लगा है। देहरादून में करनाल गैस प्लांट से रसोई गैस नहीं पहुंच पा रही है। ऐसे में गैस एजेंसियों को संकट बढ़ने का डर सताने लगा है। शुक्रवार को देहरादून के डिस्ट्रिब्यूटर्स का एक समूह लोनी गैस प्लांट पहुंचा और गैस की सप्लाई बढ़ाने की मांग की।
उत्तरांचल एलपीजी डिस्ट्रिब्यूटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष चमन लाल ने बताया कि पांच गैस एजेंसी संचालकों का समूह लोनी गैस प्लांट गया है। बताया कि देहरादून में पिछले कई दिनों से करनाल से गैस की सप्लाई नहीं हो पा रही है। इससे गैस की किल्लत होने लगी है। उन्होंने कहा कि करनाल से होने वाली सप्लाई लोनी गैस प्लांट में शिफ्ट करने की जरूरत है। ताकि पर्याप्त मात्रा में गैस मिलती रहे। इसके अलावा कांवड़ यात्रा के कारण आवागमन की समस्या भी होती है। इससे गैस का स्टॉक एजेंसी में एक से दो दिन की देरी से पहुंचने की आशंका बनी रहती है। अब उन्होंने पर्याप्त ट्रकों की व्यवस्था भी कर ली है। कहा कि ट्रक ऑपरेटर्स की शिकायत रहती है कि पुलिस चेकिंग में घंटों खराब होते हैं। यह भी गैस के देरी से पहुंचने की वजह रहती है। इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन से रसोई गैस से भरे ट्रकों को चेकिंग में रियायत देने की मांग की है।