गोगा वीर जी की माडी देहरादून में चल रही शिव महापुराण कथा के पंचम दिन आचार्य विकास भट्ट महाराज ने श्रद्धालुओं को किया सम्बोधित


देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) गोगा वीर जी की माडी देहरादून में चल रही शिव महापुराण कथा के पंचम दिन आज आचार्य विकास भट्ट महाराज ने श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिव का स्वरुप परम कल्याणकारी है, अनेकता में एकता का संदेश देने की कथा शिव महापुराण में वर्णित है । शिव महापुराण की कथाएं जीवन को पवित्र बनाने वाली कथाएं हैं । भगवान शिव सभी को आनंदित करने वाले हैं । इसमें किसी तरह भेदभाव नहीं करते, सगुणता और निर्गुणता का जैसा सामंजस्य भगवान शंकर में है, वैसा और कहीं नहीं दिखाई पड़ता । संसारी होकर भी शिव विदेही है और विदेही होकर भी संसारी है । दुर्गुण में भी गुण देखने वाले भगवान शिव ही है । श्मशानवासी कहलाते है, लेकिन कैलाश की सुन्दर वादियों में विचरण करते है । शिव महापुराण अलौकि ग्रंथ हैं, जो पूरे समाज को परिष्कृत करने के लिए जागृत करता है । हमारा समाज के प्रति क्या कर्तव्य है और समाज की हमारे लिए क्या उपयोगिता है । महाराज श्री ने कहा कि जीवन में सुख और शांति के लिए शिव महापुराण का अध्ययन परम आवश्यक है । हमारा मन पानी की तरह है और पानी सदा नीचे की तरफ बहता है । उसे ऊपर चढ़ाने के लिए जैसे प्रयास करना पड़ता है, उसी प्रकार मन को भी साफ रखने के लिए प्रयास करना पड़ता है तभी यह सही दिशा में जाएगा ।

भगवान की दिव्य कृपा से ही कथा सुनने का मिलता है सौभाग्य :
महाराज ने शिवमहापुराण कथा के पंचम दिन रविवार को प्रवचन में कहा कि जब भगवान की दिव्य कृपा होती है तब शिव महापुराण कथा सुनने का सौभाग्य प्राप्त होता है और अवरणीय सतगुणों का जब संग्रह होता है तब शिव महापुराण कथा कराने के लिए लोग प्रयत्नशील होते है । महाराज श्री ने कहा कि ईश्वरीय विधान को नहीं मानने वाले, उल्लंघन व विरोध करने वाले लोग दूसरे जन्म में कष्ट पाते हैं ओर नरक की योनि भुगतनी पड़ती है। पूजा करने वक्त क्रोध नहीं करना चाहिए क्रोध से नैतिक मूल्य नष्ट हो जाते है । भक्ति और सत्संग से ज्ञान आता है और ज्ञान से चरित्र का निर्माण होता है । अच्छे काम बार-बार करें, लगातार करें, तब तक करें, जब तक वह आदत न बन जाए । महाराज श्री ने कहा कि मदिरा संबंधों में शुचिता को छीनती है । इसके सेवन से मन व प्राण का संतुलन बिगड़ता है । धन का अधिक होना अपव्यय की प्रवृति बढ़ाता है । धन को भोगें, पर पात्र लोगों में उसे बांटे । दान की यहीं सही विधि है ।
इस अवसर पर नरेंद्र शर्मा सुभाष शर्मा रितिक रोशन केशव मंमगाई मोती दीवान सुरेश डोरा अशोक गुप्ता आचार्य भरत अतुल शर्मा आशा रानी शर्मा लीलावती राखी शर्मा गीता गर्ग शिवानी रस्तोगी मंजू गुप्ता आदि उपस्थित रहे समस्त पत्रकार बंधु शिव पुराण कथा में सादर आमंत्रित हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *