गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती पर कवि सम्मेलन

देहरादून,(देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) श्री नरसिंह कृपा धाम किददुवाला रायपुर में आज आचार्य शशिकांत दुबे जी द्वारा आज दिनांक 4 अगस्त 2022 को अपराह्न 4:30 बजे से सांय 7:30 बजे तक गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती एक कवि सम्मेलन के माध्यम से श्री नरसिंह कृपा धाम किददुवाला रायपुर देहरादून में आचार्य शशिकांत दुबे जी द्वारा आयोजित की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ देहरादून मेयर श्री सुनील उनियाल जी,श्री अमिताभ श्रीवास्त,श्री पवन शर्मा जी,संजय श्रीवास्तव एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के माध्यम से हुआ।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम कक्षा 10 व 12 में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों का सम्मान किया गया।

उपस्थित कवियो ने विशेष रूप से तुलसीदास जी के आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी की आराधना में अपनी कविताओं और गीतों की प्रस्तुति दीकवि सम्मेलन में प्रमुख कवि श्री श्रीकांत श्री जी, श्रीमती महिमा श्री जी, श्री जसवीर सिंह हलधर जी, श्रीमती मीरा जी, श्री अवनीश मलासी जी कविताओ व गीतों के माध्यम से तुलसीदास जी को श्रधंजलि देते हुए प्रभु राम का गुणगान कराआज की सभा मे अखिल भारतीय देवभूमि ब्राह्मण जन सेवा समिति से अरुण कुमार शर्मा,रुचि शर्मा, डॉ अजय वशिष्ठ,डॉ शेलेन्द्र कौशिक,रमेश मिश्रा,सत्य मिश्रा,पृथ्वीनाथ सेवा दल से संजय गर्ग,,नवीन आग्रवाल,, श्री महाकाल सेवा समिति से रोशन राणा, हेमराज अरोड़ा,, ब्राह्मण समाज उत्थान परिषद से वीडी शर्मा, शर्मिला देवी,गगन कुमार, ब्रह्म प्रकाश पांडे,उमा नरेश तिवारी,दिनेश शर्मा,आचार्य दिवाकांत दुबे,प्रियांशु तिवारी आदि सम्मलित रहे।सम्मेलन मे आये हुये विभिन्न संस्थाओ के सदस्यों को और अच्छे नंबर से पास हुये छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *