देहरादून,(देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) गौरय्या को मिल जये घर, बस यही एक छोटा सा प्रयास है श्री महाकाल सेवा समिति के अध्यक्ष और वरिष्ठ समाजसेवी श्री रोशन राणा जी ने बताया की वह सन् 2014 से लगातार मई जून महा मे स्वयं ही ज्यादा से ज्यादा घौसले बना कर निशुल्क वितरण करते हैं, और जगह जगह गौरैया के लिए पीने का पानी भी रखते हैं,
वह आम जन मानस से यह भी अपील करते हैं कि सभी लोग ज्यादा से ज्यादा घोंसले बनाकर उनको संरक्षित करें उनके पीने के पानी और भोजन की उचित व्यवस्था करें, क्योंकि यह प्रजाति अब विलुप्त होने के कगार पर है आमजन के प्रयास से ही यह संभव हो पाएगा