D.NEWS DEHRADUN VIKAS NAGAR श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता की एनएसएस इकाई के तहत पुरोड़ी गांव में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने गांव में सफाई अभियान चलाने के साथ ग्रामीणों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। बुधवार सुबह स्वच्छता पखवाड़े के तहत पुरोड़ी गांव में आयोजित सफाई अभियान का शुभारम्भ प्राचार्य डॉ. सोहन लाल भट्ट ने किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं से जागरूकता फैलाने के अभियान को लगातार जारी रखने की बात कही। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने टोलियों में बंटकर गांव में भ्रमण किया। उन्होंने ग्रामीणों से मिलकर उन्हें स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया। छात्र-छात्राओं ने ग्रामीणों को घरों से आसपास गंदगी न फैलने देने व जल भराव न होने देने की सलाह दी। इतना ही नहीं, गंदगी से होने वाली बीमारियों के प्रति भी ग्रामीणों को जागरूक किया। अभियान में सेवा योजना प्रभारी डॉ. कुलदीप चौधरी, डॉ. सुनील कुमार, डा. अरविंद, संजीव कुमार, सीमा पुंडीर, अंकुर, विनोद, अर्जुन, जितेन्द्र, राहुल, पूनम, सचिन, दीक्षा, कविता, प्रकाश, अरविंद, स्मिता, नेहा आदि शामिल रहे।