
देहरादून,(देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) जस्सोवाला युवा जोश एकेडमी के उद्घाटन अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज जस्सोवाला देहरादून मैं ट्रेक निर्माण कर शुभारंभ करते हुए 1600 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया।
ग्राम प्रधान जस्सो वाला प्रवीण सैनी , देहरादून बॉक्सिंग संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह बुटोइया राजेश दरोगा एवं इंडियन एकेडमी हरबर्टपुर के कोच सचिन सिंह ने संयुक्त रूप से एकेडमी का शुभारंभ करते हुए दौड़ शुरू कराई। कार्यक्रम आयोजित करने वालों मैं गौरव कुमार सौरव सैनी राहुल सैनी सुधीर सैनी जस्सौवाला युवा जोश एकेडमी के द्वारा 1600 मीटर कंपटीशन कराया गया ।
जिसमें अभिषेक सिंह ने 4:56 टाइमिंग के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
अल्ताफ ने 4:59 में दूसरा स्थान प्राप्त किया।
तुषार ने 5:6 तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इसके अतिरिक्त प्रथम 10 में आने वालों मैं अमन चौधरी,सौरभ तालिब,रोहित राकटा, मनीष थापा प्रियांशु बिष्ट रोहित तोमर (अंकुश कुमार-जस्सोवाला से) शामिल रहे।
सभी विजेताओं को एकेडमी के द्वारा रनिंग किट सप्रेम भेंट की गई। प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले धावकों को अतिथियों द्वारा मेडल स्मृति चिन्ह एवं किट देकर सम्मानित किया गया।
ग्राम प्रधान प्रवीण सैनी ने सभी विजेताओं को बधाई दी और आगे भी ऐसा ही जोश बनाए रखने की अपील की भविष्य में होने वाली पुलिस व सेना की भर्ती के लिए भी सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।
देहरादून बॉक्सिंग संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह बुटोइया ने कहा कि ” हारता वह नहीं है जो गिर कर उठ जाता है।” इसलिए असफल होने के बावजूद हमें सफलता के लिए और लगन व मेहनत से प्रयासरत रहना चाहिए। इंस्पेक्टर राजेश कुमार दौड़ने से पहले सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के नियमों की जानकारी दी और उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्य जाहिद हुसैन भी उपस्थित रहे।