पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को दिए सड़क को तुरंत कार्रवाई के निर्देश।
देहरादून/ (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) बड़कोट, राज्य के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने जनपद उत्तरकाशी के बड़कोट क्षेत्र के भ्रमण के दौरान चक्रगांव-साड़ा-उपराड़ी मोटरमार्ग का निरीक्षण कर सड़क की स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता को मौके पर दूरभाष के माध्यम से सड़क को सुधारीकरण के लिए तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।इसके अतिरिक्त मंत्री गणेश जोशी ने क्षतिग्रस्त हुई सड़कों का पुनर्निर्माण जल्द से जल्द पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। साथ ही अधिकारियों को किसानों को भूमि अधिग्रहण का मुआवजा बिना किसी विलंब के भुगतान करने को भी निर्देशित किया।
इस दौरान विधायक संजय डोभाल, मुख्य उद्यान अधिकारी डा. डी.के. तिवारी भाजपा मंडल अध्यक्ष मीनाक्षी रौंटा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अतोल रावत, मुकेश टम्टा, आजाद डिमरी समेत दर्जनों कार्यकर्त मौजूद रहे।