
देहरादून: जनपद चमोली के जिला अस्पताल में अब हाईटेक आर्टिरीअल ब्लड गैस एनालिसिस मशीन स्थापित की गई है। इस सुविधा के जरिए अस्पताल आने वाले मरीजों के ब्लड में कार्बन-डायऑक्साइड, ऑक्सीजन, बाइकार्बोनेट, आयरन और पीएच लेवल की स्टीक जांच हो सकेगी। इसके अलावा रक्त का मिनरल टेस्ट भी हो सकेगा। पहाडी जिलों में पहले यह सुविधा केवल श्रीनगर बेस अस्पताल में ही उपलब्ध थी। वहीं एबीजी एनालिसिस मशीन की सुबिधा होने से लोगों को अब मीलों दूर श्रीनगर और देहरादून के अस्पतालों का रुख नहीं करना पड़ेगा। जिससे लोगों के समय और पैसे दोनों की बचत होगी।