चार धाम को लेकर विपक्ष का नकारात्मक टिप्पणी राज्य की छवि को प्रभावित करने वाला कदम: चौहान

देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) भाजपा ने काँग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियों से दलगत बयानबाजियों से हटकर, चार धाम यात्रा में सहयोग के लिए आगे आने और देश विदेश मे राज्य की छवि को नकारात्मक रूप से परोसने से बचने की अपील की है ।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि राजनेताओं को भ्रामक बयानबाजी से बचकर उत्साहबर्धक वातावरण के सृजन के लिए आगे आना होगा। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा की विपक्ष के कुछ नेताओं और उनके कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल मीडिया एवं तमाम प्रचार माध्यमों में अनाधिकृत, अनर्गल आशंका आधारित एवं पुराने घटनाक्रमों को उद्धृत करते हुए यात्रा प्रबंधन को लेकर नकारात्मक टिपणियां की जा रही हैं जो कि नैतिक रूप से सही नही है। उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा द्वारा विगत वर्ष श्री केदारनाथ धाम व अन्य धामों में स्वास्थ्य कारणों से हुई मौतों एवं जोशीमठ आपदा के मद्देनजर यात्रा तैयारियों पर सवाल खड़े करने को भी इसी कड़ी का हिस्सा बताया। उन्होंने कहा कि श्री बद्रीनाथ और श्री केदारनाथ धाम समेत जोशीमठ, उत्तरकाशी व अन्य सभी स्थानों में यात्रियों के लिए पर्याप्त संख्या में ठहरने की व्यवस्था है । लिहाज़ा इस तरह का भ्रम फैलाना कि इन जगहों पर होटल गेस्टहाउस इत्यादि की कमी है, इससे न केवल यात्रियों को यहां आने से हतोत्साहित करेगा साथ ही स्थानीय व्यपारियो को भी नुकसान पहुँच सकता है । इसी तरह सड़क सुरक्षा को लेकर अनावश्यक डर फैलाना यात्रियों की संख्या को प्रभावित कर सकता है । यह सभी को समझना होगा कि चार धाम यात्रा को सफल, सुरक्षित और शानदार बनाना प्रत्येक देवभूमिवासी का नैतिक कर्तव्य है । लिहाजा सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों में यात्रा से संबंधित जानकारियों एवं अनुभवों का अधिकृत एवं तथ्य आधारित होना आवश्यक है क्योंकि प्रदेश की धार्मिक एवं नैसर्गिक पर्यटन की छवि को निखारने में इसका महत्वपूर्ण सहयोग रहता है। इससे साल भर तैयारियों मे जुटे युवा और व्यापारियों के रोजगार पर भी प्रभाव होगा और साथ ही प्रदेश की छवि पर भी असर पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *