देहरादून: (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़)जनपदउधमसिंहनगरपुलिस “थाना किच्छा पुलिस टीम द्वारा लकड़ी की अवैध तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही” श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिंह नगर द्वारा अपराध, नशे व अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 07-09-2021 को मुखबिर की सूचना पर कोतवाली किच्छा पुलिस द्वारा राजस्व विभाग को साथ लेकर नमक फैक्ट्री बंडिया भट्टा के पास एक *वाहन टाटा 407 रजिस्ट्रेशन नंबर uk06 सीए 8973 को उसमें भरे हुए अवैध ताजे कटान के 33 पॉपुलर के गिल्टों के पकड़ा। मौके से वाहन में सवार दो अभियुक्त वाहन से कूदकर जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए जिनकी तलाश की जा रही है। टाटा 407 को मय पॉपुलर के गिल्टों के कब्जे पुलिस लेकर *कोतवाली किच्छा में एफ आई आर नंबर 294/21 धारा 379, 411 आईपीसी पंजीकृत किया गया*का0 श्री देवेंद्र बजेठा