देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) जय मां वैष्णो सेवा मंडल द्वारा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन सैफरन लीफ होटल जीएमएस रोड देहरादून में आयोजित किया गया जिसमें 25 जून को आयोजित चित्र विचित्र जी की भव्य भजन संध्या की अपार सफलता के लिए सभी सहयोगियों का सम्मान कर उनको प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए
दीप प्रज्वलन
आदिशक्ति मां वैष्णो देवी सेलाकुई के परम पूज्य महंत राहुल थापा जी जी माननीय खजान दास माननीय महापौर सुनील उनियाल गामा जी माननीय विधायक सविता कपूर जी विशाल गुप्ता जी सुधीर जैन जी वरिष्ठ समाजसेवी अरुण खरबंदा एवं अन्य संस्था के पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों ने भगवान भोलेनाथ वाला कृष्णा जी की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया
विभिन्न संस्थाओं को किया सम्मानित
साई मंदिर तिलक रोड, महाकाल के दीवाने, महाकाल के भक्त श्री श्याम सेवा मंडल गरीब आगरा श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर सेवा दल श्री शनि सेना आदि शक्ति मां वैष्णो देवी सेलाकुई अभी विभिन्न संस्थाओं व उनके प्रतिनिधियों को फटका ओढाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया गया
अवसर पर सर्वश्री अरुण खरबंदा विशाल गुप्ता रोहित गोयल अनिल सेठी सुधीर जैन सचिन राजीव गोयल आकाश राजपूत एम एल गुप्ता सोहन लाल गर्ग अतुल गुप्ता राकेश सेठी उमेश मिनोचा संजय कुमार गर्ग आदि उपस्थित रहे संजय गर्ग मीडिया प्रभारी