देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) जय मां वैष्णो सेवा मंडल देहरादून रजिस्टर्ड द्वारा आगामी 25 जून 2022 को होने वाली भव्य भजन संध्या को भव्य बनाने के लिए जनपद देहरादून की विभिन्न धार्मिक सामाजिक संस्थाओं की धर्म सभा का आयोजन मनभावन वेडिंग प्वाइंट गुरु रोड देहरादून में आयोजित किया
25 जून को होगी भजन संध्या
संस्था के अध्यक्ष अरुण खरबंदा में अपने उद्बोधन में कहा कि करोना काल के पश्चात भव्य रुप से आयोजित की जा रही भजन संध्या को भव्य बनाने में कोई भी कोर कसर नहीं रखी जाएगी प्रातः काल में पवित्र गंगाजल आदि से उत्सव स्थल की साफ-सफाई कर सायं लगभग 5:00 बजे से पूजा-अर्चना होगी और दीप प्रज्वलन के पश्चात जनपद देहरादून के प्रख्यात भजन प्रवाहक अरविंद साई एवं बलराम शर्मा व मयूर गुप्ताअपने मधुर भजन प्रस्तुत करेंगे इसके पश्चात साईं लगभग 7:30 से चित्र विचित्र जी अपनी भजनों से सभी को मंत्रमुग्ध करेंगे
भजन प्रवाहक परम श्रद्धेय चित्र विचित्र करेंगे भजन संध्या
संस्था के अध्यक्ष श्री अरुण खरबंदा एवं कार्यक्रम संयोजक विशाल गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से अवगत करवाया गया कि आगामी 25 जून 2022 रविवार को सायं 4:00 से मनभावन वेडिंग प्वाइंट पार्क रोड गुरु रोड देहरादून में भजन संध्या आयोजित की जाएगी
लगभग 1000 मोरपंखी से वातावरण होगा दिव्य
भजन संध्या स्थल पर आने वालों को विशेष रुप से मथुरा वृंदावन से मंगाए गए हजारों मोर पंख संस्था द्वारा भेंट किए जाएंगे जब भजन प्रारंभ होंगे तो वह मोर पंख जब श्रद्धालु हवा में लगाएंगे तो समस्त वातावरण दिव्य और भव्य नजर आयेंगा
पीतांबर रंग की मोरपंखी छपी हुई कंठी पहने होंगे सेवादार
संस्थान के लगभग डेढ़ सौ सेवादार पितांबर रंग की मोरपंखी छपी हुई कंठी पहने अपनी सेवा करेंगे
कार्यक्रम के पश्चात होगा विशाल भंडारा
कार्यक्रम के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को होगी समर्पित
उक्त कार्यक्रम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को समर्पित होगा कार्यक्रम की संग्रहित धनराशि से कन्याओं के विवाह में सहयोग, पढ़ाई में सहयोग और अन्य सहयोग कन्याओं के विकास में किए जाएंगे
विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी व प्रतिनिधि भी रहे उपस्थित
श्री श्याम सेवा मंडल गडीडागरा श्री बाबा बालक नाथ आयोजन समिति शाकुंभरी देवी सेवा समिति श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर सेवादल श्री शनि सेना श्री पंचायती हनुमान मंदिर हिंदू रक्षा दल अग्रवाल समाज देहरादून आदि
इस अवसर पर सब श्री अरुण खरबंदा विशाल गुप्ता रोहित गोयल सुधीर जैन अनिल सेठी सचिन चंदोक,ललित आहूजा एम एल गुप्ता राजीव गोयल स्पर्श खरबंदा मीनू खरबंदा मोती दीवान अंजय वर्मा सोहन लाल गर्ग गोविंद मोहन पंकज मैसोन दीपक जैठी रोशन राणा नवीन गुप्ता विक्की गोयल अनामिका जिंदल ममता अग्रवाल अरुण शर्मा वालेस गुप्ता हरिराम गुप्ता अरुण शर्मा अनिल गोयल दिवाकर नरेंद्र रस्तोगी आदि उपस्थित रहे
संजय कुमार गर्ग मीडिया प्रभारी