जांच में खुलासे के बाद ऑर्डर रदद, कोविड पॉजिटिवों के लिए खरीदे घटिया ऑक्सीमीटर

देहरादून :विधानसभा उपाध्यक्ष एवं अल्मोड़ा विधायक रघुनाथ सिंह चौहान और द्वाराहाट विधायक महेश नेगी ने मरीजों को बांटने के लिए लाये गए ऑक्सीमीटर की गुणवत्ता पर सवाल उठाए थे जिले में कोरोना मरीजों को बांटने के लिए खरीदे गए पल्स ऑक्सीमीटर की गुणवत्ता पर विधायकों के सवाल खड़े करने के बाद प्रशासन ने बड़ा फैसला ले लिया है। कंपनी को दिए गए खरीद के आदेश को रद कर दिया गया है। सीडीओ नवनीत पांडे ने शुक्रवार देर शाम यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संबंधित कंपनी से खरीदे गए 4 हजार पल्स ऑक्सीमीटर वापस किए जाएंगे। यहां बता दें कि विधानसभा उपाध्यक्ष एवं अल्मोड़ा विधायक रघुनाथ सिंह चौहान और द्वाराहाट विधायक महेश नेगी ने मरीजों को बांटने के लिए लाये गए ऑक्सीमीटर की गुणवत्ता पर सवाल उठाए थे। इस मामले में शिकायत मिलने के बाद गुरुवार को सीडीओ नवनीत पांडे की अगुवाई में तीन सदस्यीय टीम ने पल्स ऑक्सीमीटर की जांच शुरू कर दी थी। जांच टीम में सीएमओ डॉ.सविता ह्यांकी और मुख्य कोषाधिकारी एचपी गंगवार को भी रखा गया था। कमेटी ने 4000 में से 2400 की रैंडम जांच की। इसमें एक-तिहाई ऑक्सीमीटर खराब पाए गए। इधर, कंपनी की ओर से पूरे नए सेट देने का विकल्प दिया गया, लेकिन कमेटी ने आगे फिर ऑक्सीमीटर में खराबी आने की आशंका को देखते हुए खरीद ऑर्डर ही निरस्त करने का फैसला लिया है। सीडीओ पांडे ने शुक्रवार देर शाम पुष्टि की है कि कंपनी से ऑक्सीमीटर की खरीद का आदेश ही रद कर दिया गया है। जिले में कोरोना मरीजों को बांटने के लिए खरीदे गए सभी पल्स ऑक्सीमीटर संबंधित कंपनी को लौटाए जा रहे हैं। ऑक्सीमीटर की खराब गुणवत्ता का यह मामला बुधवार को सामने आया था। मंगलवार को विधानसभा उपाध्यक्ष चौहान ने हवालबाग ब्लॉक में पल्स ऑक्सीमीटर बांटे थे, लेकिन इनमें खराबी की बात सामने आई। इसके बाद उन्होंने बुधवार को इसको लेकर जिलाधिकारी को पत्र लिखकर जांच कराने के लिए कहा था। इसके साथ ही द्वाराहाट विधायक नेगी ने भी यह मामला उठाया। उन्होंने आगे केवल ब्रांडेड कंपनी का सामान मंगाने पर भी जोर दिया है। इसके बाद सीडीओ की अगुवाई में जांच की गई है और प्रशासन स्तर से यह फैसला लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *